बेतिया: बिहार के यूट्यूबर मनीष कश्यप को सोमवार (7 अगस्त) को बेतिया कोर्ट में पेशी कराई गई. तमिलनाडु की पुलिस सप्त क्रांति एक्सप्रेस से लेकर आई थी. मनीष कश्यप के समर्थकों की भीड़ को देखते हुए पुलिस की पहले से तैयारी थी कि किसी तरह की दिक्कत न हो. कई महीनों के बाद मनीष कश्यप अपनी मां और भाई से भी मिला. हम आपको बताने जा रहे हैं कि मां और भाई से मुलाकात के बाद मनीष कश्यप से उनकी क्या बातें हुईं.


दरअसल बेतिया लाने के बाद काफी संख्या में मनीष कश्यप के समर्थक स्टेशन पहुंच गए थे. समर्थन में नारा लगाने लगे. रिहाई की मांग करने लगे. यहां तक कि मनीष कश्यप के ट्रेन से उतरते ही उस पर फूल बरसाए गए. इन सबके बीच किसी तरह पुलिस मनीष को लेकर एसपी कार्यालय पहुंची. मनीष कश्यप का परिवार उससे मिलने के लिए पहुंच गया. बेतिया कोर्ट में मुलाकात भी हुई. इसको लेकर एबीपी न्यूज़ ने मनीष कश्यप के भाई करण से बात की.


परिवार को देखकर इमोशनल हो गया मनीष


मनीष कश्यप के भाई करण कश्यप ने बताया कि बेतिया कोर्ट में मनीष से मिलने के लिए वो अपनी मां के साथ पहुंचे थे. वे लोग पहुंचे तो मनीष इमोशनल होकर रोने लगा. मां की आंखों से भी आंसू गिरते रहे. करण भी रोने लगा तो मनीष कश्यप ने समझाया. कहा कि क्यों रो रहे हो. मैं जेल में हूं और कोर्ट के बाहर तुम्हारे सैकड़ों भाई मुझे देखने के लिए बाहर खड़े हैं.


तमिलनाडु की पुलिस मनीष कश्यप से कैसा बर्ताव करती है? इस सवाल पर मनीष कश्यप के भाई करण कश्यप ने बताया कि उसने (मनीष) बताया कि अच्छा बर्ताव करती है. वहीं मनीष कश्यप के परिजनों ने कहा कि बेतिया ही नहीं बल्कि बिहार के किसी भी जेल में मनीष कश्यप को रख दें. हालांकि करण कश्यप ने जानकारी दी कि मनीष कश्यप को पटना के बेउर जेल में रखा गया है.


बता दें कि मनीष कश्यप को बिहार के मजदूरों की कथित पिटाई का वीडियो गलत तरीके से बनाकर वायरल करने के आरोप में मदुरै जेल में रखा गया था. उस पर बेतिया में कई मामले दर्ज हैं. उसी में से एक मामले में पेशी के लिए लाया गया था. मंगलवार को अब पटना कोर्ट में भी पेश होना है. पटना में भी एक केस दर्ज है. 


यह भी पढ़ें- Manish Kashyap: यूट्यूबर मनीष कश्यप की बेतिया कोर्ट में हुई पेशी, जानें 'सन ऑफ बिहार' को लेकर अदालती अपडेट