पटना: बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने के बाद से ही विपक्षी दल आरजेडी सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है. आरजेडी लगातार यह दावा करती रही है कि जनादेश नीतीश के खिलाफ था बावजूद इसके वो बिहार की सत्ता पर काबिज हो गए. अब अरुणाचल प्रदेश में जेडीयू के विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद आरजेडी को निशाना साधने का एक और मौका मिल गया है. आरजेडी नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने नीतीश कुमार को लाचार नेता बताया है.

मनोज झा ने कहा, ''40-45 सीटें लाने के बाद आप कह रहे हैं आपको दबाव में सीएम बनाया गया. क्यों आपने यह दबाव स्वीकार किया? अरुणाचल में आपके 6 विधायकों को तोड़ा गया और आपके लोग प्रतिकार तक नहीं कर पाए. इतनी लाचारी हमने बिहार के किसी कद्दावर नेता में नहीं देखी थी.''

मालूम हो कि पिछले साल अप्रैल माह में सम्पन्न हुए अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जेडीयू ने 15 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे और 7 सीटों पर जीत हासिल की थी. लेकिन अब इन सात विधायकों में से 6 भाजपा में शामिल हो गए हैं. भाजपा में शामिल होने वाले विधायकों का नाम तलेम तबोह, जिक्के ताको, हयेंग मंगफी, दोर्जी वांग्डी खर्मा, डोयू सिंयोग्जु और कांगोगताकू है. गौरतलब है कि 60 विधानसभा सीटों वाले अरुणाचल प्रदेश में 2019 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की थी.

यह भी पढ़ें-

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे हुए कोरोना पॉजिटिव, लोगों से की ये अपील

नीतीश कुमार बोले- नहीं थी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा, बीजेपी अपना सीएम बना सकती है