पटना: बिहारियों के साथ तमिलनाडु में कथित हिंसा के मामले में आरोपी मनीष कश्यप (Manish Kashyap) की मुश्किल और बढ़ती जा रही है. पहले एक दिन और फिर चार दिन के लिए आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने रिमांड पर लिया था. अब पूछताछ पूरी हो गई है. अब मनीष कश्यप के केस में बड़ी जानकारी सामने आई है. मनीष कश्यप को तमिलनाडु पुलिस लेकर जाने की तैयारी में है. सूत्रों के अनुसार, मनीष को विमान से तमिलनाडु ले जाया जाएगा.

  


सोमवार (27 मार्च) को ही ईओयू की पूछताछ समाप्त हुई है. सोमवार को मनीष कश्यप की रिमांड का चौथा और अंतिम दिन था. बताया जा रहा है कि यूट्यूबर मनीष कश्यप को तमिलनाडु की पुलिस अपने साथ लेकर जाने के लिए मंगलवार को बेउर जेल पहुंची.


तमिलनाडु की पुलिस ने अदालत में आवेदन देकर मनीष कश्यप को तमिलनाडु की अदालत में पेश करने के लिए प्रोडक्शन वारंट देने का अनुरोध किया था. अदालत ने तमिलनाडु पुलिस को 31 मार्च तक मदुरई की अदालत में पेश करने का आदेश दिया है. मदुरई कोर्ट में पेशी के बाद तमिलनाडु पुलिस 15 दिनों की रिमांड मांगेगी.


मनीष के सामने होगी सवालों की लिस्ट


बिहार के साथ-साथ तमिलनाडु में भी मनीष कश्यप पर कई मामले दर्ज हैं. बिहार में आर्थिक अपराध ने पूछताछ के बाद मनीष कश्यप के कई ठिकानों पर छापेमारी की. आर्थिक अपराध इकाई की टीम पटना के महेश नगर और नोएडा के एक फ्लैट समेत कई जगहों पर छापेमारी कर चुकी है. उसके दोस्त नागेश को भी पुलिस ने पकड़ा है. यहां आर्थिक अपराध इकाई के पास सवालों की लंबी लिस्ट थी. अब इसी तरह तमिलनाडु की पुलिस भी लिस्ट लेकर बैठी है.


अभी ईओयू की बंद नहीं हुई है जांच


बता दें कि मनीष कश्यप से पूछताछ के आधार पर ईओयू की टीम उसके सहयोगियों की तलाश कर रही है. मनीष के सहयोगी और यूट्यूब संचालक मणि द्विवेदी के साथ वीडियो प्रसारित करने में अहम भूमिका निभाने वाले युवराज सिंह राजपूत की भी तलाश है. अभी तक की छापेमारी में कई डिजिटल साक्ष्य टीम को मिले हैं. उसके आधार पर भी जांच होगी. जांच अभी बंद नहीं हुई है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: '…तब ही बिहार में हिंदू सुरक्षित रह पाएंगे', बीजेपी विधायक के बयान पर मचा बवाल, RJD ने की बड़ी मांग