पटना: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने मंगलवार को भारत के पड़ोसी देशों में पोलियो के मरीज मिलने पर चिंता जताई, उन्होंने कहा कि पड़ोसी देशों में पोलियो वायरस का मौजूद होना भारत के लिए चिंता का विषय है, क्यूंकि जब तक विश्व में कहीं भी पोलियो का संक्रमण जारी रहता है, तो भारत में भी पोलियो वायरस के फिर से आने की संभावना बनी रहती है. इस खतरे की संभावना को ध्यान में रखते हुए राज्य में भारत सरकार के निर्देश के अनुसार 23 से 27 जनवरी तक पल्स पोलियो राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान को सफल बनाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग जरूरी तैयारी कर रहा है.


इन देशों में मिले हैं मरीज


उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस होने के कारण स्थानीय स्तर पर सुविधा के अनुसार एक दिन अभियान को आगे बढ़ाया जा सकता है. सभी स्तर पर कोरोना से बचाव के लिए जारी निर्देश का पूरी तरह से अनुपालन कराते हुए इस अभियान का संचालन किया जाएगा. अभियान के दौरान शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने की कोशिश की जाएगी. मालूम हो कि 2020 में पाकिस्तान में जहां 84 मरीज मिले थे. वहीं, अफगानिस्तान में 56 मरीज मिले थे. 2021 में फिर दोनों देशों में एक-एक मरीज मिलने की पुष्टि हुई है.


बिहारः जब बीवी हुई विधायक फिर डर काहे का! राज बल्लभ यादव ने चेकअप के नाम पर IGIMS में लगाया मजमा, बेफिक्र रहे सुरक्षाकर्मी


मंगल पांडेय ने कहा कि संक्रमण से बचाव के लिए अच्छी गुणवत्ता वाली पल्स पोलियो अभियान चलाकर टीके को लोगों तक पहुंचाना जरूरी है. टीकाकरण अभियान को सफल बनाने को लेकर राज्य के सभी जिलाधिकारियों को चक्र शुरू होने से 10 दिनों पहले जिला टास्क फोर्स की बैठक कर चक्र संबंधित तैयारियों की समीक्षा और काम की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए उचित कार्रवाई करने आदेश जारी किया गया है. प्रखंडों में भी प्रखंड टास्क फोर्स बैठक में बीडीओ और सीडीपीओ की सहभागिता सुनिश्चित कर दलकर्मियों को पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने को कहा गया है.


इन लोगों पर होगा विशेष ध्यान


उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान नवजात शिशुओं को पोलियो की खुराक पिलाए जाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और खुराक पिलाने के बाद नियमित टीकाकरण के ड्यू लिस्ट में इन्हें शामिल किया जाएगा. बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और चौक-चौराहों आदि जगहों पर प्रशिक्षित टीकाकर्मियों को प्रतिनियुक्त कर वहां से गुजरने वाले सभी लक्षित बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर आच्छादित किया जाएगा. अभियान के दौरान किसी भी परिस्थिति में किसी भी क्षेत्र के बच्चे पोलियो की खुराक लेने से वंचित नहीं रहें, इसके लिए निगरानी दल गठित कर शत-प्रतिशत बच्चों को खुराक पिलाना सुनिश्चित किया जाएगा.



यह भी पढ़ें -


In Pics: बालू कंपनी ब्रॉडसन के शेयर होल्डर का रसूख 'कमाल', बेटे के B'Day लगा दी मंत्रियों-विधायकों की लाइन


मोतिहारीः RJD के पूर्व विधायक को नहीं मिला साइड तो सड़क पर बवाल, इतना पीटा कि युवक का कपड़ा तक फाड़ दिया