पटना: बिहार की राजनीति में एक बार फिर से बवाल मच गया है. जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) की नाराजगी की खबरों के बीच अब उन्होंने बड़ा बयान दिया है. सरकार की पोल खोलते हुए कहा कि आधिकारिक रूप से यह बताया जा रहा है कि महागठबंधन बनते समय आरजेडी (RJD) के साथ डील हुई है. आज मैं भी जानना चाहता हूं कि क्या डील हुई है.


मंगलवार को उपेंद्र कुशवाहा ने अपने आवास पर महात्मा फुले समता परिषद के बैनर तले कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई. इस दौरान उन्होंने कई बड़े बयान दिए हैं. कुशवाहा ने कहा कि कुछ लोग मेरे ऊपर व्यक्तिगत टिप्पणी करते  हैं. मैं हाथ जोड़ कर विनती करता हूं कि मुझे गाली देना है तो दीजिए लेकिन जेडीयू को कमजोर मत करें. आरजेडी के लोग कह रहे हैं गठबंधन में डील हुई है. जिन लोगों ने डील की है वे बताएं कि क्या डील हुई है. क्या नीतीश कुमार को हटाना चाहते हैं? इसकी जानकारी देनी चाहिए. नीतीश कुमार को कमजोर करने की साजिश की जा रही है.






'नीतीश कुमार जी साजिश को समझिए'


उपेंद्र कुशवाहा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि अतिपिछड़ा समाज, दलित, महादलित समाज को कमजोर किया जा रहा है. जेडीयू के कार्यक्रम से उपेंद्र कुशवाहा को काटा गया. कल भी और आज के कार्यक्रम में भी दरकिनार किया गया. कहा कि नीतीश कुमार जी साजिश को समझिए. मुझे जब बुलाएं मैं बात करने के लिए तैयार हैं.


ललन सिंह बुलाएं बैठक: उपेंद्र कुशवाहा


उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पार्टी की बैठक बुलाकर बताएं कि आरजेडी से क्या डील हुई है. हम आंख मूंद कर नहीं देखेंगे. जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई जाए. महागठबंधन में जाने से पहले क्या डील हुई यह बताएं.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: '…मंत्री बनने की कभी इच्छा व्यक्ती की थी क्या?' ललन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा को बहुत कुछ कहा