पटना: जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने कहा है कि जेडीयू कमजोर हो रही है. इसको लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने सोमवार को अपनी प्रतिक्रिया दी. ललन सिंह ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा किन कारणों से कह रहे हैं कि जेडीयू कमजोर हो रही है ये उन्हें नहीं मालूम. कहा कि जहां तक वो जानते हैं उनकी पार्टी प्रतिदिन मजबूत हो रही है. कोई पार्टी तब ही मजबूत होती है जब उनके कार्यकर्ता उत्साहित होते हैं. हमारे कार्यकर्ता लगे हुए हैं.


ललन सिंह ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा दफ्तर आते हैं. बैठते हैं. पार्टी के लोग मिलते हैं. आरएलएसपी के लोग जो आए थे हमारी पार्टी में उनको जेडीयू के विभिन्न प्रकोष्ठ में जगह दी गई. पार्टी ने सदस्यता अभियान चलाया. पिछली बार 46 लाख सदस्य जोड़े गए थे और इस बार हमारे 75 लाख सदस्य बने तो पार्टी कैसे मजबूत नहीं हुई? कार्यकर्ताओं ने दिन रात मेहनत कर यह किया है. जब सदस्यता अभियान का समय था तब छठ, दिवाली, दशहरा का वक्त था. 70 लाख का लक्ष्य था. 75 लाख सदस्य बने.


'कुशवाहा की शिकायत का कोई कारण नहीं'


ऐसी चर्चा है कि उपेंद्र कुशवाहा अपनी पार्टी में नाराज चल रहे हैं. इस पर ललन सिंह ने कहा कि ये उपेंद्र कुशवाहा ही बेहतर बता सकते हैं. जहां तक हम समझते हैं उनकी शिकायत का कोई कारण नहीं है. कहीं मंत्री नहीं बनने से नाराज तो नहीं हैं इस पर ललन सिंह ने कहा कि उन्होंने मंत्री बनने की इच्छा कभी व्यक्त की थी क्या. हमलोगों से तो यह बात कभी नहीं कही. किसी को कोई बांधकर रखता है क्या.


कोई नेता बीजेपी के संपर्क में नहीं: ललन सिंह


उपेंद्र कुशवाहा कह रहे हैं कि जेडीयू के कई बड़े नेता बीजेपी के संपर्क में हैं. इस पर ललन सिंह ने कहा कि बीजेपी के संपर्क में एक ही जेडीयू के नेता थे. उनका मैं नाम नहीं लूंगा. वो चिह्नित हो गए तो पार्टी से इस्तीफा देकर चले गए. महागठबंधन पूरी तरह से ठीक है. सुधाकर सिंह और शिक्षा मंत्री के रामचरितमानस वाले बयान पर कहा कि आरजेडी का जो नेतृत्व है वो उस तरह के मामले को सक्षम है संभालने के लिए. हम हर धर्म को मानने वाले लोग हैं.  


यह भी पढ़ें- RJD Minister Threat: कौन है दीपक पांडेय और पप्पू त्रिपाठी? मंत्री आलोक कुमार मेहता को दी जान से मारने की धमकी