केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शुक्रवार (15 अगस्त, 2025) को एबीपी न्यूज़ से पटना में एक्सक्लूसिव बातचीत में यह साफ कर दिया कि वो एनडीए में हैं. चिराग ने कहा, "मैं एनडीए से अलग हो सकता हूं, अकेले चुनाव लड़ सकता हूं, यह भ्रम फैलाकर महागठबंधन को लगता है कि वह जीत के करीब पहुंच जाएंगे. महागठबंधन को जीत का यही एक रास्ता लग रहा है."

Continues below advertisement

चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष को क्यों इतनी बेचैनी है यह दिखाने में कि मैं एनडीए से अलग होने जा रहा हूं या एनडीए में नहीं हूं? विपक्ष यह नैरेटिव सेट करना चाहता है कि बिहार में एनडीए एकजुट नहीं है. विपक्ष इन मुद्दों से ध्यान भटकाना चाहता है जनता का कि एनडीए ने बिहार में कितना विकास का काम किया, डबल इंजन की सरकार बिहार को कितना आगे लेकर गई.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "महागठबंधन एनडीए को उलझाकर रखना चाहता है इस विषय पर कि मैं अकेले विधानसभा चुनाव लडूंगा, लेकिन मैं इसको खारिज करता हूं. मैं ऐसा कुछ नहीं होने दूंगा. एनडीए एकजुट है और मजबूती से आगे बढ़ रहा है. एकजुट रहकर ही विधानसभा चुनाव लड़ेगा. जब तक एनडीए एकजुट है विपक्ष के पास कोई वजह नहीं है कि वह जीत के करीब पहुंचे. विपक्ष चाहता है कि मैं 2020 को दोहरा दूं ताकि वह जीत के करीब पहुंच जाए."

Continues below advertisement

'कितनी सीटों पर लड़ना है कहां-कहां से लड़ना है सब तय'

एबीपी न्यूज़ से बातचीत में एक सवाल पर चिराग ने कहा, "मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता हूं, लेकिन इस पर निर्णय मेरी पार्टी लेगी की मुझे क्या करना है. कितनी सीटों पर लड़ना है, कहां-कहां से लड़ना है, यह तय कर रखा हूं, लेकिन एनडीए के अंदर इसको लेकर अभी औपचारिक बातचीत बाकी है." 

स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से दिए गए पीएम मोदी के संबोधन पर कहा कि जिस तरह से सवाल उठाए जा रहे थे विदेश नीति को लेकर, टैरिफ, अर्थव्यवस्था को लेकर, पीएम मोदी ने जवाब देकर सबको शांत कर दिया. वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा मिल रहा, आत्मनिर्भरता पर देश कैसे आगे बढ़ रहा है ये साफ दिख रहा है.

बता दें बीते गुरुवार को मीडिया में खबर आई थी कि चिराग पासवान बिहार एनडीए का हिस्सा खुद को नहीं मानते हैं. अकेले बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. अब चिराग पासवान ने इस पर सब कुछ साफ कर दिया है.