Maha Kumbh Devotee Crowd: महाकुंभ मेला अब धीरे-धीरे अपने समापन की ओर बढ़ रहा है. मेले के अंतिम सप्ताह में भीड़ बढ़ने की संभावना है. पटना रेलवे स्टेशन पर भीड़ है. महाकुंभ जाने के लिए पटना स्टेशन पर यात्री पहुंच रहे हैं. वहीं कई ऐसे भी लोग हैं, जो कुंभ में डुबकी लगाकर पटना पहुंचे तो हैं, लेकिन यहां से अपने-अपने जिलों में नहीं जा पा रहे हैं.
पटना जंक्शन पर लोग बेहद परेशान
यह लोग घंटो ट्रेनों का इंतजार में पटना जंक्शन पर बैठे हैं और बेहद परेशान हैं. पता नहीं चल पा रहा है कि ट्रेन कब आएगी. यात्री कैमरे पर अपनी परेशानी बता रहे हैं. यात्रियों का कहना है कि "घंटों से हम लोग इंतजार में बैठे हैं. ट्रेन कब आएगी यह सूचना नहीं मिल पा रही है. हमें हर बार अलग-अलग टाइम बताया जा रहा है."
कई यात्रियों का कहना है कि हम लोगों के पास टिकट है, लेकिन रिजर्वेशन होने के बावजूद ट्रेन में नहीं चढ़ पा रहे हैं. क्योंकि भारी भीड़ है. लोग बिना टिकट लिए स्लीपर एसी कोच में घुसे आते हैं. स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, लेकिन फायदा नहीं है.
भीड़ के कारण छूट जा रही है ट्रेन
वहीं कई यात्री ऐसे हैं, जो कुंभ जाना चाहते हैं. स्टेशन भी पहुंचे हैं, लेकिन जा नहीं पा रहे हैं. इन यात्रियों का कहना है कि बोगियों में चढ़ने के लिए रास्ता नहीं मिल पा रहा है. लोग एक दूसरे को धक्का मुक्की करते हुए बोगियों में जाते हैं. रिजर्वेशन होते हुए भीड़ के कारण ट्रेन छूट जा रही है.
बता दें कि प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 55 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई है. महाकुंभ अपने अंतिम सप्ताह में है. इसका समापन 26 फरवरी को अंतिम शाही स्नान के साथ होगा.