मधुबनी: बिहार में अधिकारियों के यहां काम करने वाले भी अब सुरक्षित नहीं हैं. सोमवार (25 दिसंबर) की शाम गोलियों की तड़तड़ाहट से एक बार फिर मधुबनी गूंज उठा. बदमाशों ने फुलपरास एसडीओ के ड्राइवर की गोली मारकर हत्या दी. देर शाम फुलपरास थाना क्षेत्र के घोघरडीहा रोड में लोहिया चौक के निकट यह हत्या की गई है. बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए.


7.30 से 8.00 बजे के करीब की है घटना


घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची. पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है. यह घटना शाम के करीब 7.30 से 8.00 बजे के करीब की है. चालक की पहचान मोहम्मद शकील के रूप में की गई है. वह फुलपरास अनुमंडल पदाधिकारी के प्राइवेट ड्राइवर थे. फुलपरास थाना क्षेत्र में हुई इस घटना के बाद हड़कंप मच गया.


आसपास के लोग दौड़े... फरार हो गए बदमाश


बताया जाता है कि घटना को बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया है. पिस्टल से लैस होकर अज्ञात बदमाश पहुंचे और मोहम्मद शकील के सीने में दो गोली मारकर छलनी कर दिया. मृतक मोहम्मद शकील सिसवा बरही गांव के रहने वाले थे. गोली लगने के बाद मोहम्मद शकील गिर गए. गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के कई लोग दौड़े तब तक बदमाश फरार हो गए थे.


स्थानीय लोगों के सहयोग से मोहम्मद शकील को फुलपरास अनुमंडल हॉस्पिटल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर फुलपरास, घोघरडीहा, नरहैया, लौकही सहित कई थानों की पुलिस पहुंची. पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में छानबीन शुरू कर दी है. शकील के चाचा ने कहा कि बदमाशों ने उनके भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी है. जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. भतीजा कुछ बताया इससे पहले ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


यह भी पढ़ें- Bihar Crime News: प्यार... झगड़ा... मौत! बिहार में जीजा के बड़े भाई को दिल दे बैठी लड़की, अब सबको हैरान कर रहा कारण