Ashok Kumar Yadav Son Recovered: मधुबनी के सांसद डॉ. अशोक कुमार यादव के बेटे विभूति कुमार यादव बीते रविवार को लहेरियासराय के अपने घर बंगाली टोला से लापता हो गए थे, जिनको दरभंगा पुलिस ने सोमवार को सिमरी थाना क्षेत्र के शोभन मोड़ के पास स्थित बगीचे के पास से सकुशल बरामद कर लिया.
बेटा रात भर सोया नहीं है- अशोक यादव
उनके लापता होने के बाद पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर एक्शन में आ गई थी. पुलिस टीम को उनकी तालाश में लगा दिया था, जिसका परिणाम सामने आया. सांसद अशोक यादव ने कहा कि बेटा रात भर सोया नहीं है. शरीर पर मच्छरों के काटने के निशान हैं. अभी उससे बातचीत नहीं हुई है.
सांसद ने बताया कि पता नहीं चला कि उसने कुछ खाया भी है या नहीं. गंभीरता से बातचीत के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा कि वह घर से क्यों निकला. उन्होंने कहा कि कल से बहुत परेशान था. आज दरभंगा पुलिस के सहयोग से बेटा वापस मिल गया है. अब उसे आराम करने दिया जाएगा, फिर बातचीत के बाद आगे की जानकारी दी जाएगी.
एसडीपीओ अमित कुमार का क्या है कहना?
एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई थी. शहर के चारों ओर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई. युवक के पास मोबाइल नहीं था. वह जिंदल ग्रुप लॉ स्कूल का छात्र है. इंटेलेक्चुअल प्रवृत्ति के है. खुद ही घर से निकला था. किस स्थिति में गया, यह अभी स्पष्ट नहीं है. पूछताछ के बाद ही पूरी जानकारी सामने आएगी.
बता दें कि रविवार की सुबह सांसद के बेटे काले रंग की हाफ पैंट और टी-शर्ट पहने अपने आवासीय परिसर में टहल रहे थे, सुबह करीब आठ बजे सांसद आवास का गार्ड किसी काम से बाजार गया और कुछ देर बाद लौट आया. इसी बीच विभूति गायब हो गए. उनका पर्स और मोबाइल भी घर में ही रखा था. पहले तो परिवार के लोगों ने खुद ही तलाश किया फिर अंत में थक हारकर पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और आखिरकार उन्हें ढूंढ निकाला.
ये भी पढ़ें: बक्सर में आसमानी कहर, 4 लोगों की मौत, 5 घायल, गंगा किनारे चरा रहे थे मवेशी