पटनाः जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को हिरासत में लेने के लिए मंगलवार की शाम मधेपुरा की पुलिस पटना के गांधी मैदान थाना पहुंची. पप्पू यादव पर मधेपुरा के कुमारखंड थाना में एक मामला दर्ज है. इस मामले में उनके खिलाफ वारंट जारी हो जाने के बाद मधेपुरा की पुलिस गांधी मैदान थाना पहुंची है. पुलिस इस मामले में पप्पू यादव को गिरफ्तार कर सकती है.


अपहरण के मामले में 22 मार्च को जारी किया गया था वारंट


बता दें कि पप्पू यादव पर साल 1989 में बिहार के मधेपुरा जिले के कुमारखंड थाने में अपहरण मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. इस मामले में 22 मार्च को कोर्ट ने उनके खिलाफ वारंट जारी किया था. लेकिन वो कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाए थे. ऐसे में कोर्ट की अवमानना के आधार पर मधेपुरा पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने आई है.


पप्पू यादव की संपत्ति की कुर्की का कोर्ट ने दिया था आदेश


1989 में पप्पू यादव के खिलाफ 364 आईपीसी धारा के तहत एक मामला दर्ज हुआ था. अपहरण से जुड़ा यह मामला अभी तक लंबित था. 22 मार्च 2021 को मधेपुरा कोर्ट ने पप्पू यादव की संपत्ति की कुर्की का आदेश दिया था. पप्पू यादव से गांधी मैदान थाने में पूछताछ चल रही है. अब देखना होगा कि मधेपुरा पुलिस क्या कदम उठाती है.


आज ही सुबह पटना पुलिस ने पप्पू यादव को किया गिरफ्तार


गौरतलब हो कि मंगलवार की सुबह जाप सुप्रीमो और पूर्व सांसद पप्पू यादव के पटना के उत्तरी मंदिरी स्थित उनके आवास पर बुद्धा कॉलोनी थाना की पुलिस पहुंची. इस दौरान यहां हिरासत में लेने आई पुलिस की कहना था कि लगातार लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी कर रहे पप्पू यादव को चेतावनी दी गई थी. इसके बाद भी वे बिना पास के इधर-उधर जा रहे थे. अस्पतालों में जाते थे. इसके अलावा दूसरे जिलों में भी चले जाते थे. ऐसे में महामारी एक्ट के तहत उनपर कार्रवाई की जाएगी. 


मंगलवार हुई गिरफ्तारी के बाद से ही रिलीज पप्पू यादव ट्विटर पर एक नंबर पर ट्रेंड करने लगा. लोग अपनी प्रतिक्रिया देने लगे. वहीं, गांधी मैदान थाना के बाहर उनके कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई थी. पुलिस ने कहा कि पप्पू यादव की गिरफ्तारी लॉकडाउन उल्लंघन और प्रोटोकॉल तोड़ने को लेकर किया गया है. इसकी जानकारी पप्पू यादव को दे दी गई है.


गिरफ्तार के बाद पप्पू यादव के एक ट्वीट से भावुकता झलकी. उन्होंने लिखा कोरोनाकाल में जिंदगियां बचाने के लिए वे अपनी जान हथेली पर रख जूझ रहे हैं. अगर ऐसे करना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री से कहा कि दे दो फांसी, या, भेज दो जेल. झुकूंगा नहीं, रुकूंगा नहीं. लोगों को बचाऊंगा. बेईमानों को बेनकाब करता रहूंगा!


यह भी पढ़ें- 


Pappu Yadav Arrested: समर्थकों ने वजह पूछी तो भड़की पुलिस, कहा- 'नहीं बताएंगे, जहां जाना है जाओ’


बिहारः भागलपुर और पटना के अस्पताल में ‘गुंडई’, महिला बोली- इलाज के लिए कहती थी तो खींचते थे दुपट्टा