मधेपुरा: जिले में सनकी पति ने अपनी पत्नी की पीट पीटकर हत्या (Madhepura News) कर दी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. मामला सदर थाना क्षेत्र के श्रीपुर कंदाहा मुसहरी टोला वार्ड संख्या 12 का है. हत्या के बाद मृतका के परिजनों को घटना की सूचना शनिवार की देर रात मिली. इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति लाल सादा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई.


'गांव वालों ने घटना की जानकारी दी'


मृतिका के परिजनों ने बताया कि नूतन देवी की शादी 2 साल पूर्व श्रीपुर कंदाहा मुसहरी टोला वार्ड संख्या 12 निवासी लाल सादा से हुई थी. शादी के बाद नूतन देवी के साथ उसका पति लाल सादा अक्सर मारपीट करता था. वहीं, शनिवार की देर रात गांव के लोगों ने मृतका के मायके वालों को जानकारी दी. नूतन देवी की मौत हो गई है, जब उसके ससुराल पहुंचे तो देखा कि आंगन में शव पड़ा हुआ है. शरीर पर कई चोट के निशान भी था. 


उन लोगों ने घटना की जानकारी सदर थाने की पुलिस को दी और मौके वारदात पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया.


मामले की जांच कर रही है पुलिस- थानाध्यक्ष 


वहीं, इस मामले में सदर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विमलेंदु कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों सौंप दिया है. साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त लाल सादा को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें: Buxar News: लोकसभा चुनाव को लेकर बक्सर प्रशासन अलर्ट, वाहन चेकिंग के दौरान अवैध हथियार के साथ 6 गिरफ्तार