Madhepura News: जिले के आलमनगर प्रखंड के खापुर पंचायत के पूर्व मुखिया मुकेश कुमार मुन्ना को गोली मारकर और सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी. घटना को लेकर ग्रामीणों ने बताया के पूर्व मुखिया मुकेश कुमार मुन्ना गांव में रहे सरकारी सड़क ढलाई कार्य मे दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने के लिए सोमवार की संध्या गए थे. इसी दौरान बदमाशों ने धारदार हथियार से सिर पर वार कर पहले गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.


पूर्व मुखिया समर्थकों में आक्रोश 


वहीं, घटना की सूचना मिलते ही रतवारा थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची. पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को कंट्रोल करने में जुट गई. मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटी हुई है. हत्या को लेकर पूर्व मुखिया समर्थकों में खास आक्रोश व्याप्त है. वहीं, हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि पूर्व मुखिया मुकेश कुमार मुन्ना पर हत्या सहित कई आपराधिक मामला दर्ज था.


गांव में पहुंची भारी संख्या में पुलिस बल


घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल हो गया है. भारी संख्या में पुलिस बल गांव में पहुंची हुई है और कैंप कर रही है. इस घटना को लेकर गांव में अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुखिया में आपराधिक प्रवृत्ति का था. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. वहीं, इस मामले को लेकर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका. अभी तक सभी बोलने से बच रहे हैं.


ये भी पढे़ं: Tej Pratap Yadav: तेज प्रताप की छवि को खराब करने के लिए कौन रच रहा है षड्यंत्र? खास मैसेज से समझिए