Banka Love Story: बांका के रजौन में शुक्रवार की देर रात्रि में हुई शादी की चर्चा जोरों पर है. दरअसल, बांका जिले के शंभूगंज प्रखंड अंतर्गत मेहरपुर गांव के एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने रजौन प्रखंड क्षेत्र के नीमा गांव आया हुआ था. जहां परिजनों ने दोनों प्रेमी युगल को एक साथ देख लिया और दोनों को पकड़कर रजौन थाने की पुलिस को सुपुर्द कर दिया. वहीं, इसके बाद पुलिस ने दोनों प्रेमी युगल को समझा-बुझाकर उनके परिजनों के हवाले कर दिया. जिसके बाद परिजनों ने दोनों की सहमति के बाद मंदिर में शादी करा दी.


परिजनों ने दोनों को पकड़कर पुलिस को सौंपा


मिली जानकारी के अनुसार शंभूगंज प्रखंड के मेहरपुर ग्राम निवासी बालकिशोर दिवाकर का पुत्र रमन कुमार का रजौन प्रखंड के नीमा गांव की एक युवती के साथ करीब एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह अक्सर चोरी-चुपके अपनी प्रेमिका से मिला करता था. इधर, इस बात की जानकारी लड़की के परिजनों को भी हो गई थी. इसके बाद उसके परिजन मौके के तलाश में थे. इसी क्रम में शुक्रवार को परिजनों ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ते हुए रजौन थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने दोनों के परिजनों से बातचीत कर दोनों प्रेमी युगल को उन्हें सौंप दिया.


क्षेत्र में चर्चा विषय बना है यह शादी


वहीं, शुक्रवार की देर रात्रि प्रेमी युगल और उनके परिजनों की आपसी सहमति के बाद दोनों की शादी रजौन बाजार स्थित राजवनेश्वरनाथ धाम मंदिर में करा दी गई. जिसके बाद लोगों ने नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देकर विदा कर दिया. यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, इस दौरान लोगों की काफी भीड़ जुट गई थी. 


ये भी पढे़ं: Rohini Acharya: रोहिणी आचार्य का नामांकन स्वीकार हुआ है या नहीं? BJP की शिकायत के बाद मची खलबली, जानिए सच्चाई