समस्तीपुरः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए एक तरफ बिहार में लॉकडाउन है तो दूसरी ओर अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं. बुधवार को समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने एक लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने ताजपुर थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से दिनदहाड़े सात लाख 89 हजार रुपये लूट लिए.


बैंक के खुलते ही सुबह में पहुंचे थे सात अपराधी


घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को बैंक खुलते ही सात की संख्या में हथियारबंद अपराधी एसबीआई की शाखा में घुसे. इसके बाद हथियार के बल पर बैंक के सभी कर्मियों को कब्जे में ले लिया. इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया. अपराधियों ने बैंक के कैश काउंटर से सात लाख 89 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. दिनदहाड़े लूट की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.


वारदात के समय नहीं बजाया गया बैंक का अलार्म


लूट की इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक अपराधी काउंटर के ऊपर चढ़कर कैश काउंटर में रखे रुपये लूट रहा है. सबसे बड़ी बात है कि इस बैंक में सुरक्षाकर्मी की भी तैनाती नहीं थी और ना ही वारदात के बाद बैंक के अलार्म को बजाया गया.


बैंक लूट की घटना की सूचना पर ताजपुर पुलिस और सदर डीएसपी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए. पुलिस बैंक में लगी सीसीटीवी को खंगाल कर अपराधियों की पहचान में जुट गई है. सदर डीएसपी प्रीतिश कुमार ने कहा कि जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा. बैंक की सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस मामले में बैंककर्मियों से पूछताछ की जा रही है.


यह भी पढ़ें- 


बेगूसरायः ससुराल से पति ने लिया था कर्ज, पत्नी ने कहा वापस कर दो तो गोलियों से भूना


बिहारः पप्पू यादव की रिहाई के लिए लगातार विरोध-प्रदर्शन, कहा- सरकार सुने नहीं तो करेंगे आत्मदाह