Bihar Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने 2024 लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Election ) की तैयारी शुरू कर दी है. तीसरी बार सत्ता का ख्वाब देख रही बीजेपी ने पहले से भी बड़ा टारगेट सेट किया है. हालांकि, बीजेपी (BJP) पहले के मुकाबले कई राज्यों में सहयोगियों के साथ छोड़ने से कमजोर हुई है. इसके बाद भी बीजेपी ने इस बार 400 का टारगेट सेट किया है. 

Continues below advertisement

दरअसल, बीजेपी महाराष्ट्र में अपने सहयोगी शिवसेना को दो फाड़ कर उद्धव गुट को अपने खिलाफ कर लिया है. वहीं, उद्धव गुट ने एनसीपी और कांग्रेस से हाथ मिलकर एक मजबूत गठबंधन महाविकास अघाड़ी में शामिल है. वहीं, बिहार में बीजेपी की सहयोगी जेडीयू भी बीजेपी का साथ छोड़ चुकी है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की जीत से हिमाचल प्रदेश में भी समीकरण बीजेपी के फेवर में नहीं है. पंजाब में अकाली दल भी बीजेपी का साथ छोड़ चुकी है. ऐसे में बीजेपी 160 सीटों पर जीत में कठिनाई महसूस कर रही है. लिहाजा, इन 160 सीटों पर जीत की रणनीति तैयार करने की जिम्मेदारी अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपी गई है. 

शाह-नड्डा के बीच 80-80 सीटों का बंटवारा

Continues below advertisement

बताया जा चुका है कि अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बीच 160 कमजोर सीटों में से 80-80 सीटों का बंटवारा किया गया है. इनमें से बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, यूपी, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित मैदानी इलाकों में मुख्य रूप से केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह प्रचार करेंगे. वहीं, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और महाराष्ट्र सहित दूसरे राज्यों में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के जिम्मे हैं. इसके साथ ही चुनाव की तारीख की घोषणा होने बाद बीजेपी के फेवर में माहौल बनाने के लिए पीएम मोदी की भी जनसभा का आयोजन किया जाएगा.

बिहार के इन सीटों पर विशेष रणनीति

बिहार में जदयू से गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व का सबसे ज्यादा फोकस बिहार के 10 सीट किशनगंज, सुपौल, मुंगेर, नवादा, वैशाली, वाल्मीकि नगर, झंझारपुर, गया, कटिहार, पूर्णिया पर है. जबकि, बांका, सीवान, नालंदा, जहानाबाद, काराकाट, सीतामढ़ी सहित 10 अन्य सीटों पर भी नए सिरे से रणनीति तैयार की जा रही है. आपको बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन ने बिहार में 40 में से 39 सीटों पर जीत हासिल की थी. इनमें 17 सीटें बीजेपी, 16 सीटें जदयू और 6 सीटें एलजेपी ने जीती थी. वहीं, किशनगंज से कांग्रेस के डॉ. मुहम्मद जावेद ने जीत हासिल कर पार्टी की लाज बचाई थी.

2022 से ही तैयारी में जुट चुकी है बीजेपी

गौरतलब है कि दूसरी बार पूर्ण बहुमत से सत्ता में पहुंची बीजेपी ने तीसरी बार सत्ता में काबिज होने के इरादे से 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर चुकी है. जीत की रणनीति तैयार करने के लिए बीजेपी लगातार बैठकें कर रही है. इसके साथ ही नेताओं व कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है. इस बार 400 सीयों का लक्ष्य लेकर चल रही बीजेपी बिहार में 21 दिसंबर को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसमें यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू काश्मीर, असम, मध्य प्रदेश सहित 19 राज्यों से आए नेता शामिल हुए थे. इस प्रशिक्षण शिविर में खासतौर से बिहार के सात घटकों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित दूसरे पदाधिकारी शामिल हुए थे. इसके बाद हैदराबाद में 28 और 29 दिसंबर को 12 राज्यों का दूसरा प्रशिक्षण कार्यक्रम चला था. 

ये भी पढ़ेंः Petrol-Diesel Price: तेल कंपनियों ने दी राहत, पेट्रोल और डीजल की कीमत में आई कमी, जानिए अपने जिले में रेट