पटना: लोकसभा का चुनाव अगले साल 2024 में होना है लेकिन बिहार में हलचल पूरी तरह से तेज है. बिहार के मुख्यमंत्री एक तरफ विपक्षी एकता को एकजुट करने में लगे हैं तो इधर महागठबंधन में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने कहा है कि कई सीटों पर उनकी तैयारी हो गई है. फिलहाल नीतीश कुमार दिल्ली में हैं. इस बीच हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार (Bihar Government) में मंत्री संतोष मांझी ने सोमवार को एक बड़ा बयान दिया है.


'पांच सीट से कम हमें मंजूर नहीं'


संतोष मांझी ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए उनकी पार्टी की तैयारी सात-आठ सीटों पर है. पांच सीट से कम उन्हें मंजूर नहीं है. संतोष मांझी ने कहा कि हर पार्टी ज्यादा से ज्यादा सीट पर लड़ना चाहती है क्योंकि चुनाव लड़ना पार्टी के लिए कार्यकर्ताओं का निर्वहन होता है. पार्टी का विस्तार होता है. हमलोग तो चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ें. संतोष सुमन ने सोमवार (22 मई) को एक टीवी चैनल से बातचीत में यह बातें कहीं.


संतोष सुमन बोले- कोई विवाद नहीं होगा


मंत्री संतोष कुमार सुमन ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता भी चुनाव लड़ना चाहते हैं. राजनीति में आए हैं तो चुनाव लड़ना चाहते हैं. अभी तक जो हमारी तैयारी है, हमें ऐसा लगता है कि सात-आठ सीटों पर हमारी पकड़ अच्छी है. हम अच्छी तैयारी कर चुके हैं. वार्ड स्तर पर जा चुके हैं. मजबूती से हमलोग अपना पक्ष गरीबों के सामने रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन सात पार्टियों का है. जब सभी मिलेंगे और बैठेंगे तो बात होगी. हम देखेंगे कि जहां हमारी मजबूत स्थिति होगी वहां हम दावा करेंगे. कोई विवाद नहीं होगा. 


'हमलोग समझदार हैं, लड़ाई नहीं लड़ेंगे'


सीटों के बारे में चर्चा करते हुए संतोष सुमन ने कहा कि अगर व्यक्तिगत तौर पर उनसे पूछा जाए तो मैं वह यही कहेंगे कि पांच सीट से कम पर चुनाव नहीं लड़ेंगे. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में क्या परिस्थिति बनेगी यह देखना होगा. इसके लिए हमलोग लड़ाई नहीं करेंगे. हमलोग समझदार है. जनता के हित के लिए एक बड़े दुश्मन को खत्म करने के लिए हमलोग किसी से भी समझौता कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'नीतीश के शासन में बिहार में शुरू हुए दो नए उद्योग', प्रशांत किशोर ने अलग अंदाज में कसा तंज