Bihar: बिहार के बेगूसराय से सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर 'इंडिया गठबंधन' पर निशाना साधा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर गिरिराज सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिनको घमंड था कि जो महागठबंधन है, वो संतरे की तरह ऊपर से चिकना-चिकना और अंदर से फांके-फांक था. ममता बनर्जी, राहुल गांधी को पीएम क्यों मानें, जबकि वह खुद पीएम पद की उम्मीदवार हैं. वह कांग्रेस को वोट क्यों दें?
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, "ममता बनर्जी ने ऐसा करके किसी को आश्र्चयचकित नहीं किया. भारतीय जनता पार्टी के लिए ममता बनर्जी चाहे कांग्रेस के साथ रहे या अलग हो, सीपीएम से अलग हो या साथ रखें, हमें तो बंगाल के उन मतदाताओं पर भरोसा है, जो मतदाता बंगाल को बंगाल बनाना चाहते हैं." इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल को रोहिंग्या, आतंकवादी, उग्रवादियों और घुसपैठियों का गृहस्थली बनना चाहती है. इसी की लड़ाई है.
ममता बनर्जी ने अकेले लोकसभा चुनाव लड़ने का किया फैसला
बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन को बड़ा झटका दिया है. उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव राज्य में अकेले लड़ने का फैसला किया है. सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस के साथ चल रहे टकराव के बीच ममता बनर्जी ने कांग्रेस के प्रस्ताव को नकारते हुए कहा कि उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ने वाली है.
कांग्रेस को सिर्फ 2 सीटों की गई थी पेशकश
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने राज्य में सीटों के बंटवारे पर कांग्रेस में किसी से बात नहीं की है. सूत्रों के अनुसार, ममता की पार्टी की ओर से 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए उसे केवल दो सीट देने की पेशकश की गई है. इसको लेकर दोनों दलों के बीच खींचतान बढ़ गई है. टीएमसी, कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) 28 विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ का हिस्सा हैं. बनर्जी ने यह भी कहा कि पार्टी का राज्य में कांग्रेस से कोई रिश्ता नहीं होगा.