सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में शुक्रवार को एसबीआई की मुख्य शाखा के बाहर ताला लटका रहा. राघोपुर पंचायत में हुए पंचायत चुनाव की मतगणना में बैंककर्मियों की ड्यूटी लगा दिए जाने के कारण पूरे दिन बैंक का कार्य बाधित रहा. आयोग की इस लापरवाही के कारण पब्लिक को तो परेशानी हुई ही, बैंक को भी काफी नुकसान हुआ है. बैंक में कार्यरत की होल्डर सभी कर्मीयों को मतगणना कार्य में लगा दिया गया था, जिससे समय पर बैंक का कैस नहीं खुल सका. 


मुख्य शाखा से जुड़े हैं कई ब्रांच


गौरतलब है कि सुपौल स्थित एसबीआई की मुख्य शाखा से ही जिले के कई ब्रांच जुड़े हुए हैं. वहीं, एटीएम में भी मुख्य शाखा से ही कैश भेजा जाता है. प्रधान डाकघर भी इसी शाखा से जुङा हुआ, जिस वजह से जिले कई बैंकों एटीएम में आज लोगों को कैश की किल्लत झेलनी पड़ी. बैंक के मुख्य द्वार से ग्राहक मायूस होकर लौटते दिखे. बैंक में पैसे जमा कराने आए लोगों का कहना है कि कम से कम बैंक को एक या दो काउंटर कैश जमा और निकासी के लिए चालू रखना चाहिए था, ताकि इमरजेंसी में पैसे भेजने में परेशानी नहीं हो. 


बैंक को हुई है हानि


वहीं, एसबीआई मुख्य शाखा महावीर चौक के कैश ऑफिसर अमरेंद्र कुमार का कहना है कि बैंक के सभी कर्मीयों को मतगणना कार्य में लगा दिए जाने के कारण बैंक का कार्य बाधित है. उन्होंने कहा कि बैंक के सभी की-होल्डर को मतगणना कार्य में लगा दिया गया है, जिसके कारण कैश जमा और निकासी कार्य नहीं हो सकता. इस बाबत नोटिस मुख्य गेट पर चिपका दी गई है. वो भी मानते हैं कि मतगणना कार्य में कर्मियों को लगा दिए जाने के कारण बैंक को हानि हुई है. साथ ही पब्लिक भी काफी परेशान थी.



यह भी पढ़ें -


SMA Type-1: समस्तीपुर की शिवन्या को अंश वाली बीमारी, इसे भी चाहिए 16 करोड़ वाला इंजेक्शन, एक साल है उम्र


Thekua Recipe: छठ पूजा में मुख्य प्रसाद है ठेकुआ, जानिए घर पर आसानी से बनाने की विधि