बिहार विधान सभा का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे बिहार में सियासत गर्मी देखने को मिल रही है. ऐसे में राजधानी पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ता ने एक पोस्टर लगाया है. इस पोस्टर में चिराग पासवान को बिहार का कोहिनूर हीरा बताया गया है. पोस्टर में लिखा है 'बिहार मांगे चिराग' 

चिराग को सीएम मटेरियल बताने की कोशिश

पटना में आरजेडी दफ्तर के सामने, जदयू कार्यालय के ठीक बगल में लोजपा रामविलास की ओर से पोस्टर लगाए गए हैं. ये पोस्टर शेखपुरा के पार्टी जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने लगाए हैं. पोस्टर में चिराग की तस्वीरें, लिखा है- बिहार मांगे चिराग. तन बदन बदन का नूर है. चिराग बिहार का कोहिनूर है. सवाल उठ रहा है कि क्या चिराग को सीएम मटेरियल बताने की कोशिश की जा रही है? 

जबकि चिराग खुद कह चुके हैं कि नीतीश के नेतृत्व में एनडीए चुनाव लड़ेगा. NDA में बिहार चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग पर जल्द निर्णय होना है. उसी बीच ये पोस्टर लगाकर कहीं न कहीं ज्यादा सीटों के लिए दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है. मेसेज देने की कोशिश है कि लोजपा रामविलास को हल्के में लेने की कोशिश ना की जाए. 

जिस तरह से चिराग को बिहार का कोहिनूर बताया गया है, बिहार मांगें चिराग की बात लिखी गई है इससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. चिराग पासवान कह चुके हैं की पार्टी उनकी कहेगी तो वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. अब उनका अगला कदम क्या होगा, उस पर सबकी नजरें टिकी हैं. इसी बीच इस पोस्टर ने बिहार की सियासत में खलबली मचा दी है.

सीट बंटवारे को लेकर एनडीए से तोड़ा था नाता

2020 में चिराग पासवान ने सीट बंटवारे को लेकर एनडीए से नाता तोड़ लिया था और जदयू के खिलाफ हर सीट पर उम्मीदवार दिया था. नतीजा रहा कि जदयू तीसरे नंबर की पार्टी बन गई. 43 सीटों पर ही सिमट गई. अब कहीं न कहीं इस पोस्टर के जरिए पार्टी की महत्वकांक्षा सामने आ रही हैं. चर्चा ये भी है कि गठबंधन में मन मुताबिक सीट नहीं मिलने से वो नाराज भी चल रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर बिहार में हलचल, क्या बोले पक्ष और विपक्ष के नेता?