पटना: एलजेपी में टूट के बाद शनिवार को खगड़िया पहुंचे सांसद महबूब अली कैसर को भारी फजीहत झेलनी पड़ी. पार्टी में जोड़-तोड़ की राजनीति के बीच अपने संसदीय क्षेत्र पहुंचे सांसद को चिराग पासवान के समर्थकों ने काला झंडा दिखाया और जमकर नारेबाज़ी की. जमुई सांसद चिराग पासवान को उनके चाचा पशुपति पारस के साथ मिलकर धोखा देने से नाराज समर्थकों ने खगड़िया सांसद का विरोध किया.


पार्टी के मालिकाना हक को लेकर विवाद


इस दौरान सांसद को एस्कॉर्ट कर रही पुलिस और सिक्योरिटी गार्ड्स ने लोगों को सड़क से हटाया, जिसके बाद सांसद की गाड़ी आगे बढ़ पाई. बता दें कि चिराग पासवान और चाचा पशुपति पारस के बीच पार्टी के मालिकाना हक को लेकर विवाद छिड़ गया है. पार्टी के छह सांसदों में से पांच को अपने पाले में करके पशुपति पारस ने पार्टी की कमान अपने हाथों में लेने का मूड बना लिया है. हालांकि, चिराग अपने पोजिशन को छोड़ने को तैयार नहीं हैं. 


जेडीयू पर लगाया था आरोप


पार्टी और परिवार के बीच जारी विवाद के बीच चिराग पासवान ने पीसी की थी. पीसी के दौरान उन्होंने अपने चाचा पशुपति पारस पर धोखा देने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था, " पापा (रामविलास पासवान) के जाने से अनाथ नहीं हुआ था. आज अनाथ महसूस कर रहा हूं. वो (पशुपति पारस) मुझे एक बार बोलते, मैं पद छोड़ देता." वहीं, चिराग ने सीधे तौर पर जेडीयू पर उनकी पार्टी को तोड़ने का भी आरोप लगाया था.


यह भी पढ़ें -


Darbhanga Blast: उत्तर प्रदेश के शामली से दो और गिरफ्तार, दोनों ही ब्लास्ट के मास्टरमाइंड


नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, अवैध बालू खनन पर 25 गुना अधिक जुर्माना, धंधे में लगे वाहन भी होंगे जब्त