Liquor Ban in Bihar: बिहार में शराबबंदी है, इसके बावजूद अक्सर शराब तस्करी और शराब लूट की खबर सामने आते रहती है. इसी क्रम में गोपालगंज जिले में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें लोग शराब लूटते हुए दिख रहे हैं. शराब लूट का वायरल हो रहा वीडियो जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के महैचा बाजार का है. बताया जाता है कि बोलेरो से शराब की बड़ी खेप लेकर तस्कर जा रहे थे. इसी दौरान महैचा बाजार के समीप तस्करों की बोलेरो ने बुजुर्ग साइकिल सवार को ठोकर मार दी, जिससे वो गिरकर घायल हो गया. ऐसे में आक्रोशित लोगों ने बोलेरो को घेर लिया. लोगों की भीड़ को देख चालक किसी तरह जान बचाकर महैचा बाजार से भाग गया.

दारू देखते ही मची लूट 

इधर, आक्रोशित लोगों ने जब गाड़ी के दरवाजे को खोला तो पाया कि गाड़ी में शराब रखी हुई है, जिसके बाद दारू की बोतल लूटने की होड़ मच गई. गाड़ी में शराब होने की खबर पूरे बाजार में आग की तरह फैल गई. देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. लोगों की भीड़ आती गई और शराब लूट कर फरार हो गई. गाड़ी से शराब लूटने के दौरान भीड़ से बचने के लिए लोग पुलिस के आने की बात भी करते रहे और मौका मिलते ही खिड़की से हाथ डालकर बोतल निकालते रहे. देखते ही देखते कुछ ही पलों में लोगों ने शराब से लदी पूरी गाड़ी को खाली कर दिया. 

Bihar Politics: तेजप्रताप ने CM पर साधा निशाना, कहा- लालू यादव ने नीतीश कुमार को बनाया, कौन जानता था उन्हें

भीड़ इस कदर थी कि लोगों ने गाड़ी के आगे-पीछे हर तरफ के शीशे तोड़ दिए और गेट को भी खोल दिया. इधर, घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन, पुलिस के पहुंचने के पहले ही लोगों ने शराब की एक-एक बोतल लूट ली थी.

बता दें कि गोपालगंज में शराब लूटने का वीडियो पहले भी सामने आ चुका है. इसके पहले गोपालपुर थाना क्षेत्र के सेमरा बाजार के पास बीते 16 दिसंबर को बाइक सवार तस्करों की शराब लूट ली गई थी. एसपी आनंद कुमार ने मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही थी. इस घटना के ठीक पांच दिन बाद शराब लूटने की दूसरी घटना सामने आई है.

यह भी पढ़ें -

Samastipur Road Accident: समस्तीपुर में भीषण सड़क हादसा, ऑटो चालक सहित तीन लोगों की मौत, तीन गंभीर रूप से जख्मी

Nitish Cabinet Meeting: नीतीश कुमार की कैबिनेट मीटिंग का सीक्रेट आया बाहर! इन तस्वीरों ने खोले कई राज, See Photos