पटना: बिहार विधान परिषद के पांच सीटों पर चुनाव कराई जाएगी. इसे लेकर सोमवार को अधिसूचना भी जारी हो गई है. अगले महीने 31 मार्च को इन पांच सीटों पर चुनाव कराए जाएंगे. इसके लिए दर्जनों उम्मीदवारों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. विधान विधान परिषद का चुनावी परिसीमन विधानसभा से अलग होता है. विधान परिषद की पांच सीटों का चुनाव का क्षेत्र 26 जिलों तक है. मार्च में होने वाले चुनाव में चार विधान परिषदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है. एमएलसी का निधन हो चुका था जिसका उपचुनाव होगा.


चार का कार्यकाल होगा पूरा एक पर उपचुनाव 


चुनाव आयोग की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है. विधान परिषद की पांच खाली सीटों पर 31 मार्च को चुनाव कराई जाएगी. पांच सीटों में चार का कार्यकाल आठ मई को पूरा होगा और पांचवां केदारनाथ पांडे जिनके निधन के बाद एक सीट खाली हुई है. चुनाव आयोग ने पांच सीटों पर नॉमिनेशन की अंतिम तारीख 13 मार्च तय की है. वहीं स्क्रूटनी की तारीख 14 मार्च तक है. राशि के नाम वापसी की अंतिम तारीख 16 मार्च की है. इसके बाद मतगणना पांच अप्रैल को की जाएगी.


एक सीट पर होगा उपचुनाव 


जिन विधान परिषदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है, उसमें चार एमएलसी हैं जिसमें साधना स्नातक क्षेत्र से वीरेंद्र नारायण यादव का नाम पहले नंबर पर है. गया शिक्षक क्षेत्र से संजीव श्याम सिंह और कोसी शिक्षक क्षेत्र से संजीव कुमार सिंह का कार्यकाल खत्म होगा. एक सीट पर जो सारण शिक्षक क्षेत्र में आता है वहां उपचुनाव होंगे. उपचुनाव के सारण शिक्षक क्षेत्र की सीट केदारनाथ पांडे के निधन के बाद खाली हुई है. वैसे केदारनाथ पांडे का टर्म 16 नवंबर 2026 को पूरा होने वाला था, लेकिन उनकी मृत्यु के बाद वह खाली हो गया.


यह भी पढ़ें- JDU खुश हुई! पार्टी को मिली सुधाकर सिंह पर सांत्वना, कार्रवाई की मांग के बाद तेजस्वी यादव ने धैर्य रखने का मलहम लगाया