पटना: बिहार में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के मुख्यमंत्री बनने को लेकर तमाम तरह की चर्चा जोरों पर हैं. आरजेडी के सभी नेता, मंत्री और विधायकों ने तो कई दफे कहा है कि तेजस्वी मार्च में सीएम होंगे. उधर, सोमवार को मीडिया से बातचीत के दौरान उपमुख्यमंत्री ने एक जोरदार बात कही है जिससे कयासों का सिलसिला शुरू हो गया है. बजट सत्र के समापन के बाद तेजस्वी से सवाल किया गया कि वो मुख्यमंत्री कब बनेंगे, इसपर उन्होंने मजेदार जवाब दिया है.

तेजस्वी के गोलमोल जवाब

तेजस्वी ने कहा कि मेरी शादी हुई तो आप लोग (मीडिया) को पता चला? उसी तरह जब सीएम बनेंगे तो पता नहीं चलेगा. जब बनना होगा बन जाएंगे. उनके इस बयान से कई बातें साफ हो रही कि नीतीश कुमार को अब उन्हें आगे करना होगा और आने वाले समय में बिहार की कमान उनके हाथों में होगी. उनके मुख्यमंत्री बनने वाली बातों को लेकर जेडीयू पहले से ही गुटों में बंट गई. उधर, उपेंद्र कुशवाहा ने जेडीयू से नाता तोड़ लिया और पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. इधर, कुछ दिन पहले ललन सिंह ने कहा था कि ये तय कब हुआ कि तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे, इस पर कहा गया कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच थोड़ी दूरियां भी दिखीं.

नीतीश सच में देंगे अपनी जगह?

हालांकि देखा जाए तो नीतीश कुमार कई दफे खुद कहते नजर आए हैं कि अब जो भी होगा तेजस्वी को ही देखना है. इसे ही आगे बढ़ाना है. तेजस्वी यादव की आज की बातों से भी यह साफ हो गया कि वो कभी भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं. अचानक से ही एलान होगा. जैसे शादी की खबरें लोगों को कुछ दिन पहले ही पता चली थी और दिल्ली में एक सीक्रेट सेरेमनी के तहत ही तेजस्वी ने रेचल से विवाह रचा लिया था.

यह भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: राबड़ी आवास में गूंजने वाली है किलकारी, तेजस्वी यादव बनने जा रहे हैं पिता, खुद ही बताया