पटनाः लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल की कीमतों की वजह से आम से खास वर्ग तक के लोग परेशान हैं. सिर्फ जून में 13 बार कीमतों में बढ़ोतरी हो चुकी है. इसको लेकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को ट्वीट कर राज्य सरकार पर तंज कसा है. 


पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर गुरुवार को किए गए ट्वीट में लालू यादव ने लिखा कि बिहार को डबल इंजन की सरकार द्वारा दिया गया विशेष पैकेज है. इसके पहले बुधवार को नेता प्रतिपक्ष और तेजस्वी यादव ने भी पटना एयरपोर्ट पर डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर बयान दिया था. तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें तो किसी चीज की जानकारी नहीं रहती. उन्हें यह भी पता नहीं होगा कि बिहार के कई जिलों में पेट्रोल की कीमत सौ रुपये से अधिक हो गई है. 


बता दें कि बिहार के 27 जिलों में पेट्रोल की कीमतों ने शतक लगाया है. बिहार के सीतामढ़ी जिले में बीते मंगलवार को राज्य भर में सबसे ज्यादा दाम 101.93 रुपये पर पेट्रोल बिकी. बिहार की राजधानी पटना की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से महज 45 पैसे कम है. मंगलवार को राजधानी में पेट्रोल 99.55 रुपये प्रति लीटर बिकी, जो अब तक के पेट्रोल के अधिकतम मूल्य का रिकॉर्ड है. जबकि डीजल की कीमत 93.56 रुपये रही.


बिहार के इन 27 जिलों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये लीटर के पार


सीतामढ़ी - 101.73
बेतिया - 101.12
बांका - 101.00
कैमूर - 101.00
भागलपुर - 100.96
मोतिहारी - 100.91
लखीसराय - 100.90
सुपौल - 100.85
मुंगेर - 100.79
बक्सर - 100.79
जमुई 100.77
किशनगंज - 100.77
अररिया - 100.72
सासाराम - 100.66
कटिहार - 100.59
पूर्णिया - 100.58
गोपालगंज - 100.58
शेखपुरा - 100.53 
मधेपुरा - 100.43
सहरसा - 100.37
गया - 100.34
नवादा - 100.21
आरा - 100.17
सिवान - 100.17
दरभंगा - 100.16
छपरा - 100.14
मुजफ्फरपुर - 100.09


यह भी पढ़ें- 


जहानाबादः माफिया और BSF का भगोड़ा हथियार के साथ गिरफ्तार, अवैध तरीके से करता था बालू खनन


औरंगाबादः महिला ने कहा- जिस बाबा से वह दिन में मिली उसने सपने में किया रेप, थाने में शिकायत