औरंगाबादः शहर के सूर्य मंदिर रोड स्थित कालीबाड़ी के बाबा पर एक महिला ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि बाबा ने सपने में आकर उसके साथ दुष्कर्म किया है. उसने कहा है कि कुछ दिनों पहले वह अपने बेटे का तांत्रिक तरीके से इलाज कराने के लिए बाबा के पास आई थी. बाबा ने झाड़-फूंक के बाद उसे उसके बेटे के साथ घर भेज दिया.


इसके बाद प्रतिदिन वह बाबा उसके सपने में आकर शारीरिक शोषण करता रहा. तंत्र-मंत्र के बाद भी जब उसका बेटा नहीं बचा तो वह बाबा के पास आई. महिला को देखते ही बाबा उसका शारीरिक शोषण करने पर उतारू हो गया. आरोप लगाया कि विरोध करने पर बाबा ने तंत्र विद्या से इसके दूसरे बेटे को भी मार देने की धमकी दी. इसके बाद महिला ने तांत्रिक के खिलाफ थाने में शिकायत की.


बाबा ने महिला को पहचानने से किया इनकार


महिला के की ओर से दिए गए आवेदन पर नगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार ने कार्रवाई करते हुए बाबा को पकड़कर थाने लाया. मगर बाबा ने आरोप लगाने वाली महिला को पहचानने से इनकार कर दिया. नगर थानाध्यक्ष ने जब इस मामले की जांच और कालीबाड़ी के आसपास के लोगों से पूछताछ की तो किसी व्यक्ति ने बाबा के चरित्र पर अंगुली नहीं उठाई.


हालांकि बाबा द्वारा झाड़-फूंक की बात लोगों ने बताई. इसके बाद जांच में महिला की ओर से लगाए गए आरोप में कोई सबूत नहीं मिल सका और ना ही किसी ने ऐसी घटना मंदिर में होने की जानकारी दी. इसके बाद थानाध्यक्ष ने पीआर बॉन्ड पर बाबा को छोड़ दिया.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः सेंटर पर टीका लगवाने के पहुंच रहे लोग पर नहीं मिल रही वैक्सीन, हाजीपुर में जमकर बवाल


बिहारः बैंक का लोन माफ हो जाए इसलिए पति की कर दी हत्या, पत्नी के आशिक ने भी दिया था साथ