बिहार में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी आरजेडी से निष्कासित विधायक और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि वो आगामी विधानसभा चुनाव में महुआ विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने टीम तेज प्रताप का गठन किया है. 31 जुलाई को वैशाली जिले के महुआ में कार्यक्रम भी होगा.
लालू के लाल ने बनाई टीम तेज प्रताप यादव
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने कहा, "टीम तेज प्रताप यादव जनता तक पहुंचने के लिए एक प्लेटफॉर्म है. इस बार चाचा नीतीश कुमार की सरकार नहीं बनेगी. किसी की भी सरकार बनेगी, अगर वह युवा, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य की बात करेगा तो तेजप्रताप यादव पूरी ताकत से उसके साथ खड़ा रहेगा. हम महुआ से चुनाव लड़ेंगे, विरोधी बहुत हैं, उन्हें खुजली होने लगी है."
तेज प्रताप यादव ने बताया कि "मेरी टीम का कलर पीला है, पीला कलर हमारे धर्म का कलर भी है. उन्होंने कहा कि मदन यादव शाहपुर से टीम तेज प्रताप यादव के उम्मीदवार होंगे, जो आज ही उनकी टीम में शामिल हुए हैं. मैं महुआ से निर्दलीय लड़ूंगा." टीम तेजप्रताप के बैनर तले और भी लोग चुनाव लड़ेंगे. बिहार में कोई भी टीम तेजप्रताप से जुड़ सकता है.
एक बार फिर तेजप्रताप यादव ने जयचंदों पर हमला बोला. तेजस्वी को सीएम बनाने पर उन्होंने कहा कि हम किंगमेकर की भूमिका में होंगे. निशांत कुमार के बारे में उन्होंने कहा कि वह तो राजनीति में आ चुके हैं, जबकि नीतीश कुमार के बारे में उन्होंने कहा कि वह अब वो सीएम नहीं बन सकते.
इससे पहले 25 जुलाई को ही तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी बहनों मीसा भारती, राजलक्ष्मी और हेमा यादव को अपने एक्स अकाउंट से अनफॉलो कर दिया था. उन्होंने आरजेडी के आधिकारिक अकाउंट को भी अनफॉलो कर दिया है और अब अपनी नई टीम का गठन कर तेज प्रताप यादव ने परिवार से दूरी बनाने की शुरुआत कर दी है, अब ये परिवार से बगावत है या परिस्थिति के सामने ना झुकने की जिद ये तो समय ही बताएगा. वहीं चुनाव के समय लालू परिवार और पार्टी के सामने ये सब कुछ किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है.
अब तेज प्रताप के इस कदम से आरजेडी को कितना नुकसान होगा ये देखने वाली बात होगी. वैसे बात की जाए वैशाली की महुआ सीट की तो अब ये अहम सीट बनती दिख रही है. वैशाली ज़िले की महुआ विधानसभा सीट चुनावी रणभूमि में अहम भूमिका निभा सकती है, महुआ न सिर्फ़ राजनीतिक लिहाज़ से अहम है, बल्कि समस्तीपुर और हाजीपुर जैसे बड़े शहरों को जोड़ने वाला एक प्रमुख क्षेत्र भी है.
महुआ सीट पर 10 साल से आरजेडी का दबदबा
इस सीट पर जेडीयू और आरजेडी के बीच सीधा मुकाबला रहा है. हालांकि, पिछले 10 सालों से यहां आरजेडी का दबदबा रहा है. इस समय आरजेडी के मुकेश रोशन यहां से विधायक हैं. पिछले 10 साल से वो जीत रहे हैं. महुआ विधानसभा क्षेत्र में जातिगत समीकरण भी काफी असर डालते हैं. यादव, मुस्लिम, सुनार और कुशवाहा जैसी जातियां चुनाव नतीजों को प्रभावित करती हैं.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: चुनाव से पहले लालू यादव की नई टीम तैयार, सामाजिक समीकरण साधे, दलित और मुस्लिमों को भी बड़ी जिम्मेदारी