हाजीपुर: हाजीपुर में रविवार को आरजेडी नेता और समर्थकों ने बुलडोजर पर चढ़कर लालू यादव का जन्मदिन मनाया. बुलडोजर पर ही केक काटा गया और एक दूसरे को खिलाया गया. इस दौरान लालू यादव जिंदाबाद के नारे लगाए गए और उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना की गई.


बुलडोजर पर लालू यादव की तस्वीर वाला पोस्टर लगाकर आरजेडी नेता और समर्थक लालू यादव का जन्मदिन मनाते दिखे. आरजेडी नेता केदार प्रसाद यादव ने जन्मदिन के मौके पर देश की सभी विपक्षी पार्टियों से अपील करते हुए कहा कि लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर सभी विपक्षी पार्टी एक साथ हो जाए और केंद्र से बीजेपी सरकार को उखाड़ फेंके.  


आरजेडी नेताओं और समर्थकों के बीच खुशी की लहर


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन को लेकर पूरे बिहार में आरजेडी नेताओं और समर्थकों के बीच खुशी की लहर है. केदार प्रसाद यादव ने लालू यादव को गरीबों का मसीहा बताते हुए उनके लंबी उम्र की कामना भी की.


इस मौके पर आरजेडी नेता केदार प्रसाद यादव ने कहा कि लालू यादव देश के करोड़ों लोगों के आशीर्वाद से स्वस्थ हैं. हम चाहेंगे कि जल्द बीजेपी की गलत नीतियों को खत्म करें और देश का कमाल संभालें, इतना ही नहीं आरजेडी नेता केदार प्रसाद यादव ने लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर देश की सभी विपक्षी पार्टियां से भीअपील करते दिखे और कहा कि लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर सभी विपक्षी पार्टियां एक हो जाए और बीजेपी को सरकार से बेदखल कर दें. 


बता दें कि अनोखे तरीके से लालू यादव का जन्मदिन मनाने वाले आरजेडी नेता केदार प्रसाद यादव अक्सर अनोखे तरीके से केंद्र सरकार के खिलाफ या विपक्ष में रहने पर भी राज्य सरकार के खिलाफ विरोध करने के लिए जाने जाते हैं. अक्सर एक से बढ़कर एक अनोखे तरीके अपनाकर कार्यक्रम करते हैं. एक बार फिर उन्होंने लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर हाजीपुर के भगवानपुर में बुलडोजर पर चढ़कर जन्मदिन मनाया है. इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.


इसे भी पढ़ें: Lalu Yadav’s Birthday: लालू ने परिवार के साथ रात में केक काटा, बहू के साथ दिखीं बेटियां, जानिए क्या है आज का कार्यक्रम