Lalu Yadav Attacks Bihar CM Nitish Kumar: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने हमला बोला है. गुरुवार (20 मार्च, 2025) की शाम उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके लिखा, "राष्ट्रगान का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान. बिहारवासियों, अब भी कुछ बचा है?" मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार के उस वीडियो को भी एक्स पर पोस्ट किया है जिसमें वे अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार को हाथ मारते हुए राष्ट्रगान के बीच में कुछ इशारा करने की कोशिश कर रहे हैं.

आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने एक्स पर लिखा, "नीतीश कुमार की चेतना बिल्कुल समाप्त हो चुकी है. जिस देश में सिनेमाघरों में भी लोग खड़े होकर राष्ट्रगान को सम्मान देते हैं वहां एक मुख्यमंत्री राष्ट्रगान का अपमान कर रहे हैं. ये अपना अचेतना का प्रमाण है, जिसे बिहार के नौजवान बर्दाश्त नहीं कर सकते. किसी को गाली देने से लेकर राष्ट्रगान को अपमानित करने तक सफर नीतीश कुमार के असलियत को उजागर कर रहा है."

आगे शक्ति यादव ने लिखा, "नीतीश जी अब ऑफिशियल रूप से नागपुर हेड क्वॉर्टर में काला झंडा फहराना चाहिए! राजनीतिक विरोध अपनी जगह है पर नीतीश जी के स्वास्थ्य को देखकर दुख होता है. सदन में आपा खो देते हैं. राष्ट्रगान के दौरान भी स्थिर नहीं रह पाते. अब वे सार्वजनिक उपस्थिति के हालत में नहीं हैं. उनकी दशकों की साख बर्बाद हो रही है."

कांग्रेस की ओर से भी आई प्रतिक्रिया

उधर बिहार कांग्रेस की ओर से भी प्रतिक्रिया आई है. बिहार कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से नीतीश कुमार के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, "बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की यह तस्वीर बहुत ही चिंतनीय." 

पुष्पम प्रिया चौधरी ने भी जताया दुख

उधर एक्स पर पुष्पम प्रिया चौधरी लिखती हैं, "राजनीतिक विरोध अपनी जगह है पर नीतीश जी के स्वास्थ्य को देखकर दुख होता है. सदन में आपा खो देते हैं. राष्ट्रगान के दौरान भी स्थिर नहीं रह पाते. अब वे सार्वजनिक उपस्थिति के हालत में नहीं हैं. उनकी दशकों की साख बर्बाद हो रही है."

यह भी पढ़ें- Watch: राष्ट्रगान के बीच प्रधान सचिव को हाथ मारने लगे नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव बोले- 'कम से कम...'