Bihar Assembly Budget Session 2025: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने गुरुवार (20 मार्च, 2025) को सदन में कहा कि 10 साल के पहले ही धरती समाप्त हो जाएगी. दरअसल नीतीश कुमार सदन में मोबाइल के इस्तेमाल पर भड़के थे. आरजेडी के विधायक सुदय यादव मोबाइल देखकर सवाल पूछ रहे थे. अब नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने पलटवार किया है. एक्स पर पोस्ट करते हुए नीतीश सरकार को उन्होंने घेरा है.

'…मोबाइल अथवा टैब से देखकर पूछना ही होगा'

तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा, "मोबाइल से 10 साल में दुनिया खत्म हो जाएगी- माननीय श्री श्री नीतीश कुमार. पर्यावरण के दृष्टिकोण से सदन को पेपरलेस बनाने की दिशा में प्रश्नों के ऑनलाइन उत्तर देने की व्यवस्था की गई है. अगर किसी माननीय सदस्य को पूरक प्रश्न पूछना है तो उसे मोबाइल अथवा टैब से देखकर पूछना ही होगा लेकिन बिहार के कम्प्यूटर संबंधित निरक्षर मुख्यमंत्री को उससे भी दिक्कत है. दुर्भाग्य है कि बिहार को ऐसे रूढ़िवादी कालग्रस्त मुख्यमंत्री मिले हैं जो टेक्नोलॉजी के साथ-साथ युवा, छात्र और महिला विरोधी हैं. निंदनीय!"

तेजस्वी यादव ने एक और पोस्ट करते हुए नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए सवाल पूछ दिया. आरजेडी नेता ने एक्स पर लिखा, "बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कहते हैं कि बिहार में विकास, नौकरी-रोजगार, उद्योग-धंधों की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि 10 साल में तो धरती खत्म हो जाएगी. इस पर आपका क्या मानना है?"

बता दें कि बिहार विधानसभा के बजट सत्र की इन दिनों कार्यवाही चल रही है. सदन में जोरदार तरीके से हर दिन हंगामा भी हो रहा है. गुरुवार को नीतीश कुमार ने सदन में मोबाइल के इस्तेमाल पर प्रतिबंध करने की स्पीकर से मांग कर दी. यह भी कहा कि यह (मोबाइल) सब प्रतिबंधित था. रोका हुआ था. सब मोबाइल लेकर बोल रहा है. ये कोई बात है?

यह भी पढ़ें- 'CM नीतीश बीमार… राष्ट्रपति शासन लगे', RJD विधायक ने की मांग, सदन के बाहर हुआ प्रदर्शन