Bihar Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण से पहले देश में सियासी दलों ने अपना प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. इसी कड़ी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पटना में रोड शो करने वाले है. जिससे पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बोला था ना 𝟐𝟎𝟏𝟒 में? चीनी मिल खुलवा इसी मिल की बनी चीनी की चाय पीऊंगा. 𝟏𝟎 बरस हो गए? क्या हुआ तेरा वादा?


‘प्रधानमंत्री रोड क्या चाहे गली-गली घूम नुक्कड़ नाटक करे’
अपने पोस्ट के जरिए पीएम मोदी पर तंज कसते हुए लालू यादव ने आगे लिखा कि जो प्रधानमंत्री अपने वादेनुसार प्रदेश में एक छोटी सी चीनी मिल नहीं खुलवा सकता हो? जो प्रधानमंत्री विशेष राज्य के दर्जे से लेकर 𝟏𝟎 वर्षों में अपने बड़े-बड़े आसमानी वादों में से एक रत्ती भर भी वादा पूरा ना कर सका हो? जो प्रधानमंत्री भरे मंच से अपने ही सहयोगी दल के मुख्यमंत्री द्वारा हाथ जोड़ गिड़गिड़ाने पर भी 𝟏𝟎𝟎 बरस पुरानी एवं ऐतिहासिक पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी का दर्जा तक ना दे सके? ऐसे प्रधानमंत्री रोड क्या चाहे गली-गली घूम नुक्कड़ नाटक करे, इससे बिहार को क्या फायदा होगा? बिहारी बुड़बक नहीं है.



‘𝟓 साल बाद चुनाव में बिहार घूमने आते है’
RJD अध्यक्ष ने आगे लिखा कि बिहार के लोग अच्छे से जानते है कि बिहार से 𝟒𝟎 में से 𝟑𝟗 𝐌𝐏 लेकर बिहार की जगह सब कुछ गुजरात में ही किया और सब निवेश गुजरात ही ले गए जबकि लंबे समय से बिहार में 𝐍𝐃𝐀 सरकार है। फिर 𝟓 साल बाद चुनाव में बिहार घूमने आते है. 𝟑 चरण में बिहार ने सड़क पर ला ही दिया बाक़ी बचे 𝟒 चरणों में गली-गली में चक्कर लगवा देगा। ई बिहार है बिहार. 


बता दें कि पीएम मोदी पटना में पहली बार रोड शो करने वाले है. करीब तीन घंटे तक प्रधानमंत्री का रोड शो चलेगा. जिसमें बिहार बीजेपी के दिग्गज नेता भी पहुंचेंगे.


यह भी पढ़ें: PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री के लिए राजभवन में क्या है तैयारी?, जानें डिनर में क्या खाएंगे पीएम मोदी