पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) ने सोमवार (11 मार्च) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के एक बयान पर तंज कसा. महागठबंधन के विधान परिषद उम्मीदवारों का नामांकन कराने के लिए लालू यादव विधानमंडल पहुंचे थे. यहां से निकलने के दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में बयान दिया.


हाल ही में पटना के पालीगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा था कि माफिया को उल्टा लटका कर सीधा कर देंगे. इस पर लालू यादव ने कहा, "अमित शाह एक बार लिफ्ट में फंसे थे न... फिर फसेंगे." बता दें कि अमित शाह 2015 में जब एक बार पटना आए थे तो गेस्ट हाउस के लिफ्ट में फंस गए थे. उस वक्त लालू ने कहा था, "इतना मोटा आदमी को लिफ्ट में घुसना ही नहीं चाहिए, बिहार का लिफ्ट छोटा-छोटा है."






सम्राट चौधरी ने क्या कहा?


लालू यादव की इस टिप्पणी पर बीजेपी भड़क गई. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर हमला बोला. कहा कि लालू यादव ने कभी गंभीर बात नहीं कही. अमित शाह ने माफिया को संदेश दिया है. अपराधी को छोड़ा नहीं जा सकता है. 24 घंटे में रिजल्ट मिल गया है. बता दें कि ईडी ने लालू यादव के करीबी सुभाष यादव को रेत खनन मामले में गिरफ्तार किया है. इसी पर सम्राट चौधरी बोल रहे थे.


वहीं दूसरी ओर चिराग पासवान की नाराजगी पर सम्राट चौधरी ने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है. सब से समझौते की बात चल रही है. गठबंधन के साथियों के साथ पार्टी के वरिष्ठ नेता बातचीत कर रहे हैं. हमारी पार्टी की इंटरनल बैठक हो रही है.


चिराग ने बीते रविवार को वैशाली में कहा था कि उनका जनता से गठबंधन है. इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि जनता का सबसे गठबंधन है. चिराग पासवान  राजनीतिक पार्टी के नेता हैं, स्वाभाविक है जनता से जुड़ेंगे. वहीं तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी क्या कहते हैं वो जानें. तेजस्वी यादव ये तो बताएं कि गठबंधन में उनके साथ कौन-कौन रहना चाहता है?


यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से पहले चिराग पासवान को RJD ने दे दिया खुला ऑफर, क्लियर कट बयान आया