पटना: आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को इलाज के लिए विदेश जाने की इजाजत दी है. लालू यादव इलाज के लिए सिंगापुर जाना चाहते थे. अब अनुमति मिल गई है. 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक इलाज के लिए सिंगापुर जाने की अनुमति मांगी थी. कोर्ट की ओर से इसे स्वीकार कर लिया गया है.


अभी जमानत पर बाहर हैं लालू यादव


फिलहाल आईआरसीटीसी के कथित घोटाला मामले में सीबीआई और ईडी केस में लालू प्रसाद यादव जमानत पर हैं. लगातार लालू प्रसाद यादव की तबीयत खराब रह रही है. उनका किडनी ट्रांसप्लांट होना है. इसको लेकर सिंगापुर जाने की तैयारी चल रही है. अब तक लालू यादव का इलाज दिल्ली के एम्स में चल रहा था. कोर्ट से पासपोर्ट भी पहले ही रिलीज हो चुका था. अब जाकर उनको यह अनुमति भी मिल गई है कि वे विदेश जाएं और अपना इलाज कराएं.


पटना के बाद लालू का एम्स में हुआ इलाज


बता दें कि लालू यादव हाल ही में एम्स से डिस्चार्ज हुए हैं. पटना में राबड़ी आवास पर गिर जाने के बाद तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी और फिर पटना के बाद उन्हें दिल्ली भेजा गया था. लालू यादव कई गंभीर बीमारियों से ग्रस्त हैं. डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, हृदय रोग, किडनी संबंधित बीमारी से वो जूझ रहे हैं. किडनी लगभग डैमेज हो चुकी है. इन सारी बीमारियों से परेशान लालू यादव ने कोर्ट से अनुमति मांगी थी कि 15 दिन के लिए उन्हें विदेश जाने दिया जाए. इसके लिए बकायादा तारीख भी बताई थी कि वे 10 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक इलाज के लिए विदेश जाना चाहते हैं.


यह भी पढ़ें- 


Supaul Road Accident: सुपौल में दो बाइक एक-दूसरे से टकराईं, 5 लोग सवार थे, 2 की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल


Bihar News: सलमान खान की हत्या की साजिश रचने वाले गिरोह का शूटर बिहार से गिरफ्तार, पंजाब का है कुख्यात अपराधी