नालंदा: बिहार सरकार (Bihar Government) में मंत्री श्रवण कुमार (Shrwan Kumar) ने शिवानंद तिवारी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि वह एक ही बात कह सकते हैं कि सलाह देने से पहले सोचना चाहिए कि किसके बारे में बोल रहे हैं. श्रवण कुमार गुरुवार बिहारशरीफ पहुंचे थे. यहां सर्किट हाउस में वो क्षेत्र की जनता से मिले और लोगों की फरियाद सुनी. इसी दौरान यह बात कही.


श्रवण कुमार ने कहा कि शिवानंद तिवारी ने किस संदर्भ में यह बात कही है यह समझना पड़ेगा.  उन्होंने कहा- "इतनी बात मैं जरूर कह सकता हूं कि सलाह देने से पहले जरूर सोचना चाहिए कि किसके बारे में सलाह दे रहे हैं. ये तो बिहार की जनता जिसको चाहती है वो खिदमत करता है और सेवा करता है. जब बिहार की जनता नहीं चाहेगी कि खिदमत और सेवा न करें तब आगे निर्णय लिया जाएगा."


यह भी पढ़ें- Bihar News: सीमांचल पर सियासत! BJP के पूर्व MLC ने बताया- खतरे में है बिहार, उपेंद्र कुशवाहा ने दिया जवाब


बीजेपी मुक्त होगा भारत: श्रवण कुमार


मंत्री श्रवण कुमार ने आगे कहा कि बयान चलता रहता है. जिनको जो अच्छा लगता है वो कहते रहते हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने में लगे हैं. सभी विपक्षी पार्टी एकजुट हो रहे हैं और आने वाले समय में नीतीश कुमार लाल किले पर झंडा पर फहराएंगे. इतना ही नहीं पूरे भारत में विपक्ष के दल एकजुट हो रहे हैं और आने वाले समय में बीजेपी मुक्त भारत होगा.


मंत्री श्रवण कुमार से पूछा गया कि आने वाले समय में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे? इस पर भी मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री बनें और बनाने का समय आएगा तो सोचा जाएगा. अभी तो समय नहीं है. अभी सभी विपक्षी पार्टियों को एकजुट करना है.


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: गिरिराज सिंह का लालू यादव और CM नीतीश पर बड़ा हमला, कहा- ये लोग तुष्टीकरण की राजनीति करते हैं