पटना: बिहार की राजनीति में इन दिनों बहुत कुछ चल रहा है. जेडीयू में आपसी तनातनी की स्थिति है. उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) को लेकर लगातार सस्पेंस बना हुआ है. नीतीश कुमार तो बोल चुके कि उनको कोई मतलब नहीं है, लेकिन इधर, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने कहा है कि पार्टी में सब कुछ ठीक ठाक चल रहा है. कहीं कोई गड़बड़ी नहीं है. 

महागठबंधन को कोई नहीं तोड़ सकता 

ललन सिंह ने कहा है कि महागठूंधन अटूट है. दल मजबूत है. सभी लोग एक दूसरे के साथ मजबूती से खड़े हैं. इसे कोई नहीं तोड़ सकता. वहीं जेडीयू से उपेंद्र कुशवाहा को अलग करने वाली बात पर कहा कि कोई किसी को साइड नहीं कर रहा है. सबकी अपनी मर्जी है. बता दें कि कयास लगाए जा रहे कि उपेंद्र कुशवाहा जल्द ही जेडीयू छोड़ सकते हैं. हालांकि वो किस दल के साथ जा सकते हैं इसपर किसी की कोई प्रतिक्रिया नहीं है. इसके अलावा बिहार को स्पेशल स्टेटस देने वाली बात को लेकर केंद्र सरकार पर फिर हमला बोला. ललन सिंह ने कहा कि केंद्र बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही. गलत रवैया अपना रही है. बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा मिल जाए तो बहुत कुछ विकास यहां हो सकता है. विशेष राज्य के दर्ज़े की मांग की. केंद्र सौतेला व्यवहार कर रही है.

लखीसराय में थे ललन सिंह

बता दें कि ललन सिंह ने बुधवार को लखीसराय में ये सारी बातें कहीं हैं. वहीं मंगलवार को कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर भी उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र पर जोरदार प्रहार किया था. मोदी को झूठा बताते हुए कहा था कि केंद्र बिहार में जातीय जनगणना रोकना चाहती है. सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी थी, लेकिन कोर्ट ने हमारे पक्ष में फैसला माना. ललन सिंह ने मोदी सरकार को अति पिछड़ा विरोधी बताया था.

यह भी पढ़ें- Bihar Viral Video: बिहार के हैं पर बिहारी मत कहना... सोशल मीडिया पर वायरल नालंदा के लड़के का वीडियो, लोग कर रहे पसंद