जेडीयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने बीते सोमवार (03 नवंबर, 2025) को मोकामा में जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह के समर्थन में लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ऐसा बयान दिया कि सियासी पारा चढ़ गया है. कांग्रेस से लेकर आरजेडी तक हमलावर है. ललन सिंह के बयान वाले वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है और चुनाव आयोग को टैग किया जा रहा है.

Continues below advertisement

जो वीडियो शेयर किया जा रहा है उसमें ललन सिंह लोगों से यह कह रहे हैं कि एक-दो नेता हैं उनको चुनाव के दिन घर से निकलने मत दें. घर में पैक कर दीजिए. बहुत अगर हाथ-पैर जोड़ते हैं तो कहना है कि हमारे साथ चलिए और अपना वोट दीजिए. 

कांग्रेस ने पूछा- चुनाव आयोग एक्शन लेगा?

ललन सिंह के वीडियो को कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल से मंगलवार (04 नवंबर, 2025) को शेयर किया. लिखा है, "मोदी सरकार के मंत्री ललन सिंह का कहना है- जो लोग BJP-JDU के खिलाफ वोट करने वाले हैं, चुनाव के दिन उन्हें घर से निकलने मत दो. क्या 'निष्पक्ष' चुनाव आयोग इसपर कोई एक्शन लेगा? या हर बार की तरह BJP-JDU के नेताओं को पुचकारता रहेगा?"

Continues below advertisement

बयान पर जेडीयू की ओर से दी गई सफाई

ललन सिंह का बयान वायरल होने के बाद नीतीश कुमार की पार्टी बचाव में उतर गई है. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि ललन सिंह ने एक नेता के बारे में बोला है, किसी का नाम नहीं लिया है. चुनाव प्रचार में बोलने की एक शैली होती है उसी क्रम में नजरबंद करने की बात कही है. जो वोटर्स असमर्थ हैं उनके बारे में साथ ले जाने को कहा गया होगा. विपक्ष अगर मोकामा को केंद्र बिंदु बना रहा है तो लालू यादव सजायाफ्ता हैं फिर रीतलाल यादव का प्रचार करने क्यों गए?

मनोज झा ने किया प्रधानमंत्री पर हमला

इस सवाल पर कि ललन सिंह ने कहा है कि जो वोटर्स हैं जो मोकामा में नेता बन रहे हैं उन्हें बाहर न निकलने दिया जाए इस पर आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा, "प्रधानमंत्री जी से पूछिएगा कि घिग्घी क्यों बंध जाती है. जंगलराज की कथाएं सुनाते हैं और यहां चुप हो जाते हैं. चुनाव आयोग क्यों चुप है?" 

उधर चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक ललन सिंह के बयान को लेकर बिहार निर्वाचन अधिकारी जल्द नोटिस जारी करेगा.

यह भी पढ़ें- ललन सिंह और सम्राट चौधरी के रोड शो पर कार्रवाई, आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज