आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार (04 नवंबर, 2025) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस मौके पर तेजस्वी ने कहा कि पहले चरण के मतदान का प्रचार आज थम जाएगा, पूरा मूड महागठबंधन के पक्ष में है. हम जगह-जगह गए हैं, महिलाओं से बातचीत हुई है. 'माई बहिन मान' योजना को लेकर हर महिला उत्साहित है. महिलाओं का कहना है कि इससे उनको आर्थिक मजबूती मिलेगी.

Continues below advertisement

तेजस्वी ने ऐलान किया कि सरकार बनते ही मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी को इस योजना के तहत एक साल का 30 हजार रुपया माताओं-बहनों के खाते में डालने का वे काम करेंगे. जो जीविका दीदियां हैं उन्हें स्थायी किया जाए. मानदेय बढ़ाया जाएगा. सभी दीदियों के लिए पांच लाख तक का बीमा हम लोग करने जा रहे हैं.

'ओल्ड पेंशन स्कीम को किया जाएगा लागू'

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार बनते ही ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने किसानों के हित की बात की. कहा कि एमएसपी पर किसानों को भुगतान नहीं किया जाता है, सरकार बनते ही किसानों को हम लोग धान पर 300 रुपये प्रति क्विंटल बोनस के तौर पर देंगे. 400 रुपया प्रति क्विंटल गेहूं पर बोनस देंगे. किसानों को सिंचाई के लिए बिजली मुफ्त में देंगे. 

Continues below advertisement

पैक्स अध्यक्ष, व्यापार मंडल अध्यक्ष को जनप्रतिनिधि का दर्जा

आरजेडी नेता ने कहा कि अभी सरकार 55 पैसा प्रति यूनिट बिजली पर ले रही है, उसको जीरो कर दिया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने ऐलान किया कि जो भी पैक्स अध्यक्ष हैं, व्यापार मंडल अध्यक्ष हैं, उनको जनप्रतिनिधि का दर्जा दिया जाएगा. पैक्स अध्यक्षों को मानदेय भुगतान करने का भी विचार हमारी सरकार करेगी. तेजस्वी ने यह भी कहा है कि सभी सरकारी कर्मचारियों का होम कैडर से 70 किलोमीटर की दायरे में ही ट्रांसफर पोस्टिंग हम लोग कराएंगे.

यह भी पढ़ें- Bihar Election 2025: आज थम जाएगा पहले चरण का चुनाव-प्रचार, मैदान में 1314 प्रत्याशी, 6 नवंबर को वोटिंग