लखीसराय: शिक्षा विभाग के आदेश के बाद वैसे छात्र-छात्राओं के नाम स्कूल से काटे जा रहे हैं जो लगातार विद्यालय नहीं जा रहे हैं. शहर के केआरके हाई स्कूल के मैदान में स्थित विज्ञान भवन में चल रहे दुर्गा गर्ल्स स्कूल की 484 छात्राओं का नाम काटे जाने के बाद गुरुवार (26 अक्टूबर) को लड़कियों ने जमकर बवाल किया. छात्राओं ने आरोप लगाया कि स्कूल में पढ़ाई नहीं होती है. बैठने की जगह नहीं है. छात्राओं ने छेड़खानी की भी बात कही है. कहा कि स्कूल के आसपास लड़के सिटी मारते हैं इसलिए वे लोग नहीं आती हैं.


नाम कटने में 10वीं की छात्राएं सबसे अधिक


प्रधानाध्यापक द्वारा नाम काटे जाने पर आक्रोशित छात्राओं ने लखीसराय मुख्य मार्ग को जाम कर यातायात को घंटों तक बाधित कर दिया. इस मामले में स्कूल की प्राचार्या कुमारी अर्चना ने बताया कि शिक्षा विभाग के आदेश के बाद अनुपस्थित छात्राओं का नाम रजिस्टर से काट दिया गया है. दुर्गा गर्ल्स स्कूल में कुल 986 छात्राओं का नामांकन है. जिन छात्राओं के नाम स्कूल से काटे गए हैं उनमें नौवीं क्लास की 127 और 10वीं क्लास की 357 छात्राएं शामिल हैं. स्कूल में तीन कमरे हैं. एक मनोवैज्ञानिक क्लास को लेकर बंद ही रहता है.


आक्रोशित छात्राओं ने कहा कि शुक्रवार से स्कूल में परीक्षा शुरू हो रही है और परीक्षा से ठीक पहले नाम काट दिया गया है. वहीं इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी विमलेश कुमार चौधरी ने फोन पर बताया कि अपर मुख्य सचिव के दिए गए निर्देश के आलोक पर कार्रवाई की गई है.


पुनः नामांकन का है प्रावधान


हालांकि जिन छात्राओं के नाम स्कूल से काटे गए हैं उनका फिर से नामांकन हो सकता है. इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी विमलेश कुमार चौधरी ने बताया कि शपथपत्र लेकर पुनः नामांकन करने का प्रावधान है‌. छात्राएं अगर शपथ पत्र देती हैं तो उन लोगों का दोबारा नामांकन कर लिया जाएगा. वहीं सूचना मिलते ही कबैया थानाध्यक्ष वैभव कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. आक्रोशित छात्राओं को समझाकर शांत कराया. 


यह भी पढ़ें- BPSC Teacher Results: शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े के आरोप के बीच बीपीएससी आज जारी करेगा अंक पत्र, इस लिंक पर करें चेक