पटना: छठ के मौके पर सुबह वाले अर्घ्य के दिन 20 नवंबर को लखीसराय में हुए गोलीकांड का मुख्य आरोपी आशीष चौधरी घटना के बाद से फरार है. एक ही परिवार के छह लोगों को गोली मारी गई थी जिसमें से तीन की अब तक मौत हो गई है. इस मामले में आशीष को हथियार उपलब्ध कराने वाले और लाइनर की भूमिका निभाने वालों को गिरफ्तार किया जा चुका है. अब आशीष चौधरी की पुलिस तलाश कर रही है. अब आशीष चौधरी पर 50 हजार का इनाम रखा गया है.


बुधवार (22 नवंबर) को इसकी घोषणा एसपी पंकज कुमार ने की है. आशीष की तस्वीर जारी करते हुए कहा गया है कि सूचना देने वाले को 50 हजार का इनाम दिया जाएगा और उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी. सूचना देने के लिए एसपी के सहायक पुलिस अधीक्षक का संपर्क नंबर 9431800024 और 9153292586 जारी किया गया है. इस नंबर पर आशीष चौधरी के बारे में जानकारी दी जा सकती है.


छाती, पीठ, दोनों हाथों में टैटू


पुलिस की ओर से आरोपी आशीष चौधरी की जो तस्वीर जारी की गई है उसमें उसके शरीर पर आगे-पीछे टैटू बना है. छाती, पीठ और दोनों हाथों में उसने टैटू बनवाया है. भगवान भोलेनाथ का भी टैटू है. बता दें कि घटना को लेकर आशीष ने कई पन्नों का नोट लिखा था. उसमें बताया था कि उसने क्यों इस घटना को अंजाम दिया है. नोट में भी भगवान और भोलेनाथ का जिक्र किया था. जय श्री राम, हर हर महादेव जैसे शब्द उसने लिखे थे.


लखीसराय के पंजाबी मोहल्ला में हुई थी घटना


बता दें कि 20 नवंबर को यह घटना कबैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ला अंतर्गत वार्ड नंबर 15 में हुई थी. घटना के दिन सुबह के करीब 7:30 से 08:00 बजे के बीच आशीष चौधरी ने इस वारदात को अंजाम दिया था. अपनी पत्नी दुर्गा झा समेत उसके परिवार के छह लोगों पर आशीष ने अंधाधुंध गोलीबारी की थी. इसमें दुर्गा झा और उसके 2 भाइयों की मौत हो गई है. तीन लोगों का इलाज चल रहा है.


यह भी पढ़ें- Lakhisarai: 'महादेव जानें क्या होने वाला है...', लखीसराय गोलीकांड में तीसरी मौत, सामने आया आशीष का लिखा नोट