पटना: राम जन्मभूमि अयोध्या में लंबे समय के इंतजार के बाद बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने भव्य राम मंदिर का शिलान्यास किया. मंदिर के शिलान्यास से देश भर की जनता में खुशी की लहर है. वहीं मंदिर के शिलान्यास को लेकर बिहार के नेताओं का रिएक्शन आना शुरू हो गया है. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर लिखा , " राम जन्मभूमि के लिए सैकड़ों लोगों ने प्राण न्योछावर कर दिए. आडवाणी जी ने रथ यात्रा कर इस आंदोलन को जन आंदोलन में बदल दिया."

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने ट्वीट कर लिखा, "भूमि पूजन के साथ एक नई युग की शुरुआत हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का हृदय तल की गहराइयों से आभार एवं अभिनंदन. करोड़ों राम भक्तों ने जो सपना देखा था, आज वह पूरा हुआ. सभी को मंगलमयी शुभकामनाएं." वहीं बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने लिखा कि अयोध्या से आता एक-एक दृश्य विहंगम है. करोड़ों जीवन और सैकड़ों साल का संघर्ष आज फलीभूत हो गया.

इधर, बीजेपी सांसद नित्यानंद राय ने ट्वीट कर लिखा, " पीएम नरेंद्र मोदी जी के कर कमलों से राम मंदिर के नींव की ईट रखी गयी. सैकड़ों वर्षों के राम भक्तों के संघर्ष और बलिदान का सुखद प्रतिफल देश को मिलने जा रहा है. सनातन संस्कृति और करोड़ो लोगों की आस्था के प्रतीक प्रभु श्री राम के मंदिर का सपना साकार होने जा रहा है." वहीं बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि समस्त देशवासियों को श्री राम जन्मभूमि मंदिर भूमिपूजन की हार्दिक शुभकामनाएं.

बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आंनद ने भी ट्वीट कर अपनी खुशी व्यक्त की है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, " श्री राम मंदिर निर्माण से करोड़ों लोगों के सैंकड़ो वर्षों का सपना पूरा हो रहा है. श्री राम जन्मभूमि के शांतिपूर्ण समाधान के लिए पीएम मोदी धन्यवाद के पात्र हैं. मंदिर निर्माण का भूमिपूजन सह शिलान्यास पीएम के हाथों होना सौभाग्य की बात. दुनिया भर के करोड़ो लोग आंखें टिकाए बैठे हैं."

इधर, एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा है कि भगवान राम के पुनः मंदिर निर्माण पर भूमि पूजन सम्पन्न हुआ. समस्त लोगों को ढेर सारी बधाई. भगवान राम के आशीर्वाद से भारत और विश्व में प्रेम और शांति रहे यही कामना करता हूं. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को धन्यवाद.

बिहार कांग्रेस के नेताओं ने भी ट्वीट कर अपनी राम मंदिर  के शिलान्यास को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि जय सिया राम, जय जय सियाराम, मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम सबके हैं " जबकि बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने ट्वीट कर कहा है कि राम मंदिर भूमिपूजन की हार्दिक शुभकामनाएं. “राम सबके हैं और राम सबमें हैं” जय सियाराम."