Bihar Top-5 Cities Weather and Pollution Today: बिहार में ठंड पड़ने के साथ-साथ कोहरा और बादल का छाना शुरू हो गया है. कई जिलों में इसका अच्छा-खासा असर देखने को मिल रहा है. अलग-अलग जिलों में पारा और प्रदूषण के लेवल में अंतर है लेकिन ज्यादातर शहरों के मौसम का हाल लगभग एक जौसा है. इस बीच मौसम में तेजी से हो रहे परिवर्तन की वजह से लोग बीमार भी पड़ रहे हैं. आइये देखते हैं कि बिहार के इन 5 बड़े शहरों में आज कैसा है मौसम...


पटना


पटना में आज मौसम के तापमान में गुरुवार के मुकाबले कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. शुक्रवार को मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का ही अनुमान है. सुबह में कोहरा या धुंध छाई रहेगी और आंशिक रूप से बादल भी छाए रहेंगे. पटना में प्रदूषण का स्तर 325 पर है.


गया


गया में शुक्रवार को मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. गुरुवार को भी मौसम का तापमान लगभग यही था. सुबह में कोहरा और हल्के बादल छाए रहने की संभावना है. मौसम में 60 से 81 प्रतिशत तक नमी रहेगी. वायु गुणवत्ता में सुधार है और एक्यूआई 223 रिकॉर्ड किया गया है.


भागलपुर


भागलपुर में भी पारा गिरा है. आज मैक्सिमम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और बाद में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. हवाएं 10 से 15 किलोमीटर की रफ्तार से चलने के आसार हैं. वायु गुणवत्ता इंडेक्स 174 के साथ मध्यम है.


मुजफ्फरपुर


मुजफ्फरपुर का मैक्सिमम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 18 रहने का अनुमान है. सुबह में कोहरा और बाद में आंशिक रूप से बादल छाए रहने का अनुमान है. बारिश की कोई संभावना नहीं है. वायु गुणवत्ता बहुत खराब है और एक्यूआई 291 है. दृश्यता कम रहेगी.


मोतिहारी


मोतिहारी में भी आज कोहरा और बादल छाए रहने का अनुमान है. वहीं मैक्सिमम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां वायु गुणवत्ता बहुत खराब है और एक्यूआई 378 है.


यह भी पढ़ें:- 


Bihar News: संस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर ऑर्केस्ट्रा का आयोजन, 'तमंचे पर डिस्को' का वीडियो VIRAL, सोती रही पुलिस


Bihar News: बक्सर में इतने शराबी पकड़े गए कि खचाखच भर गया थाना, पुलिस ने किसी का मुंह सूंघा तो कोई हावभाव से धराया