Bihar Assembly Election 2025: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कौन सी पार्टी गठबंधन में कितनी सीटों पर लड़ेगी इसकी तस्वीर साफ होने में अभी काफी वक्त है, लेकिन बयानबाजी शुरू हो चुकी है. ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य और बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता किशोर कुमार झा के एक बयान से सियासी हलचल मच गई है. किशोर कुमार झा के बयान से महागठबंधन में दरार आ सकती है. 

दरअसल, किशोर कुमार झा ने कहा है कि बिहार में कांग्रेस को कम से कम 100 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए. अगर इतनी सीट महागठबंधन में नहीं मिलती है तो पार्टी अकेले विधानसभा चुनाव लड़ने पर विचार करे. किशोर कुमार झा के इस बयान से महागठबंधन में बवाल मचना तय है. हालांकि देखना होगा कि किशोर कुमार झा के बयान को आरजेडी कितना सीरियस लेती है. 

पहले की गई थी 70 सीटों की मांग

बता दें कि इससे पहले बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन में 70 सीटों की मांग की थी. पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो कांग्रेस बिहार में 70 सीटों पर लड़ी थी, जिसमें से 19 पर जीत मिली थी. दूसरी ओर एक मांग यह भी है कि अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनती है तो कांग्रेस के दो डिप्टी सीएम बनेंगे. हालांकि सियासत में इस तरह की बयानबाजी और मांग होती रहती है. अब देखना होगा कि चुनाव के पहले किन-किन शर्तों पर महागठबंधन में कांग्रेस की बात बनती है.

तारिक अनवर ने भी दिया बड़ा बयान

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तारिक अनवर ने भी दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद बड़ा बयान दिया था. दिल्ली चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस की हुई करारी हार पर तारिक अनवर ने एक्स पर पोस्ट कर 10 फरवरी को लिखा था, "कांग्रेस को अपनी राजनीतिक रणनीति को स्पष्ट करने की जरूरत है. उन्हें तय करना होगा कि वे गठबंधन की राजनीति करेंगे या अकेले चलेंगे. साथ ही, पार्टी के संगठन में मूलभूत परिवर्तन करना भी जरूरी हो गया है." ऐसे में देखना होगा कि अब कांग्रेस का आलाकमान इन दोनों नेताओं (किशोर कुमार झा और तारिक अनवर) के बयान को कैसे लेता है.

यह भी पढ़ें- महाकुंभ के चलते रेलवे स्टेशन पर ऐसे कंट्रोल होगी भीड़, बिहार पुलिस मुख्यालय से जारी हुआ ये आदेश