Maha Kumbh 2025: बिहार के लगभग वैसे रेलवे स्टेशन जहां से प्रयागराज के लिए ट्रेनें चलती हैं या रुकती हैं वहां यात्रियों की काफी भीड़ हो रही है. हर दिन बिहार के अलग-अलग रेलवे स्टेशन से भीड़-भाड़ वाली तस्वीर भी सामने आ रही है. लोग ट्रेनों में चढ़ तक नहीं पा रहे हैं. एसी कोच में भी यात्रियों का कब्जा है. जिनका टिकट है वो भी नहीं जा पा रहे हैं. कुल मिलाकर महाकुंभ के चलते लोगों को रेलवे से सफर करने में परेशानी हो रही है. इस बीच बिहार पुलिस मुख्यालय (विधि-व्यवस्था प्रभाग) की ओर से बीते मंगलवार (11 फरवरी) को एक आदेश जारी हुआ है. 

इस पत्र के जरिए पुलिस मुख्यालय ने महाकुंभ के चलते भीड़भाड़ वाले स्टेशनों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी एडीजी समेत जोन के आईजी, डीआईजी, एसएसपी और एसपी के साथ रेल पुलिस को इस संबंध में पत्र जारी किया गया है. भीड़भाड़ को लेकर लगातार मॉनिटरिंग करने को कहा गया है ताकि कहीं कोई भगदड़ या दूसरी कोई घटना ना हो. 

कुंभ मेला को देखते हुए रेल पुलिस को आवश्यकतानुसार बल उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है. साथ ही स्टेशन से लगे थानों को भी यह निर्देश जारी किया गया है कि अगर आपके पास की रेल पुलिस आपसे किसी भी वक्त स्टेशन की सुरक्षा में सहयोग मांगती है तो तत्काल मदद करें.

कहीं हो रहा हंगामा तो कहीं की जा रही तोड़फोड़ 

बता दें कि पटना, मधुबनी, गया, नवादा, कटिहार आदि कई स्टेशनों पर इन दिनों खूब भीड़ हो रही है. कहीं प्लेटफॉर्म पर हंगामा हो जा रहा तो कहीं ट्रेनों के शीशे तोड़ दिए जा रहे हैं. आरपीएफ भी भीड़ के आगे बेबस है. लोग मारामारी पर उतारू हो जा रहे हैं. एसी कोच का हाल भी जनरल डिब्बे वाला है. लोग बाथरूम तक में सफर कर रहे हैं. वहीं सबसे बड़ी समस्या उनके लिए हो रही है जिनके पास एसी का हजारों रुपये का टिकट है और वे ट्रेन में चढ़ तक नहीं पा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- हमें तो कुंभ जाना है! माघी पूर्णिमा पर ट्रेनों में ठेलमठेल, गया, बक्सर, कटिहार और नवादा की ये तस्वीरें देखिए