बेतिया: सात समुंदर पार से पहुंची विदेशी युवती ने हिंदू रीति रिवाज से रामनगर के युवक से शादी रचाई है. साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग की रहने वाली युवती किम मोलेनार (Kim Molenaar) और रामनगर (Bettiah News) के अमित कुमार की शादी जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है. अमित नौकरी के सिलसिले में जोहान्सबर्ग (Johannesburg) में ही रह रहे थे. इसी दौरान उनकी कंपनी में काम करने वाली मोलेनार से उनकी मुलाकात हुई. दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और एक दूसरे को दिल दे बैठे. इसके बाद दोनों ने शादी करके एकसाथ रहने का फैसला किया.


बता दें कि रामनगर के आर्यनगर मोहल्ला निवासी पीएमवीएस कॉलेज के लेक्चरर प्रफुल्ल चंद्र ठाकुर के बेटे अमित कुमार साल 2013 में साउथ अफ्रीका गए थे. वहां जोहान्सबर्ग में वह मार्केटिंग लीडर के तौर पर काम करने लगे. इस दौरान इसी कंपनी में पैम मोलेनर की बेटी किम से उनकी मुलाकात हुई. कुछ साल दोनों में अच्छी दोस्ती रही और दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगीं. दोनों एक दूसरे से प्रेम करने लगे. इसके बाद दोनों इस रिश्ते को हमेशा के लिए मजबूत करने का फैसला किया. फिर शादी के बंधन में बंध गए.


सैंकड़ों लोग बने इस शादी के गवाह


बताया जा रहा है कि इन दोनों के परिवार वालों को यह थोड़ा नागवार गुजर रहा था, लेकिन दोनों की खुशी के आगे इनके माता-पिता को झुकना पड़ा. सभी लोग इनकी शादी हिंदू रीति रिवाज से संपन्न कराने के लिए राजी हो गए. वहीं किम की मां पैम ने भी शादी के लिए हामी भर दी थी, जिसके बाद ही शादी का दिन निर्धारित हो सका. किम अपनी मां के साथ साउथ अफ्रीका से बिहार के रामनगर पहुंच गई. सारी तैयारियों के बाद अमित और किम की शादी हिंदू रीति रिवाज से हुई. इस शादी के गवाह नगर के सैकड़ों लोग बने. 


सोशल मीडिया पर शेयर हो रहीं तस्वीरें


दोनों ने रामनगर में धूमधाम से शादी की है. इन्हें को आशीर्वाद देने के लिए सैकड़ों लोग जमा हुए थे. वहीं इस शादी से किम की मां पैन बहुत खुश नजर आ रही थीं. उन्होंने अपने मोबाइल में शादी के तस्वीरें लीं. इस खुशी के पल को उन्होंने साउथ अफ्रीका में बैठे अपने परिवार वालों को साझा किया. इसके साथ ही शादी के दिन कार्यक्रम स्थल पर मौजूद लोगों ने इस अनोखी जोड़ी की शादी को अपने कमरे में कैद कर लिया. इसके बाद लोग इन दोनों की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Neha Singh Rathor: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने एबीपी न्यूज़ से की खुलकर बात, सरकार से खिलाफत पर कही ये बात