पटना: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) से पहले उत्तर प्रदेश में सियासी उठक-पटक जारी है. इस बीच पांच राज्यों के चुनाव परिणाम पर सभी की नजर है. चुनाव परिणाम को लेकर सभी पार्टियां जीत को लेकर दावे कर रही है. इस पर जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन ने सोमवार को कहा कि एमपी, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस जीतेगी. यह I.N.D.I.A गठबंधन की जीत होगी. नीतीश (Nitish Kumar) का योगदान है. I.N.D.I.A गठबंधन को उन्होंने खड़ा किया. वहीं, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस की जीत होगी और यह 'इंडिया' गठबंधन की जीत मानी जाएगी. सब संयुक्त रूप से मिलकर लड़े. सभी एकजुट थे. सभी का समर्थन था. 'इंडिया' गठबंधन से बीजेपी डरी हुई है. पांचों राज्यों में चुनाव हारने जा रही है. 


2024 में केंद्र से भी विदाई तय है- जेडीयू


राजीव रंजन ने कहा कि एग्जिट पोल के नतीजों पर भरोसा नहीं है. एमपी, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में भी बीजेपी का सुपड़ा साफ होगा. पीएम मोदी के कामकाज से जनता बहुत नाराज है. सिर्फ जनता को ठगा गया. 2024 में केंद्र से भी विदाई तय है. वहीं, आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि तेजस्वी कुछ समय पहले बोले थे कि 'इंडिया' गठबंधन में जो दल अपने अपने राज्यों में मजबूत हैं वह ड्राइविंग सीट पर रहेंगे, लेकिन सबको मिलकर लड़ना है. समर्थन सबका रहेगा.


जीत का क्रेडिट लेने की मची है होड़


बता दें मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजे अभी नहीं आए हैं, लेकिन जीत का क्रेडिट लेने की होड़ अभी से ही मच गई है. 'इंडिया' गठबंधन सिर्फ कांग्रेस को क्रेडिट देने को तैयार नहीं है. जेडीयू के बाद आरजेडी ने बड़ा बयान दे दिया.


ये भी पढे़ं: BJP Protest: लखीसराय गोलीकांड को लेकर बीजेपी ने किया धरना प्रदर्शन, प्रशासनिक फेल्योर बताकर विजय सिन्हा CM पर जमकर बरसे