Subhash Yadav News: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) पर उनके साले सुभाष यादव ने गंभीर आरोप लगाए हैं. गुरुवार (13 फरवरी) को मीडिया से बातचीत में सुभाष यादव ने कहा कि लालू यादव के शासनकाल में सीएम आवास (CM House) में अपहरण की डील होती थी. इसके साथ ही सुभाष यादव ने कई और गंभीर आरोप भी लगाए हैं.
पत्रकारों के सवालों के जवाब में लालू यादव के साले सुभाष यादव ने कहा कि मेरे खिलाफ एफआईआर है कहीं? हम लोग अपहरण करते हैं? अपहरण तो वो लोग करवाते थे, जिसके माध्यम से करवा लें, छुड़वाते वो लोग थे, तो वही लोग जवाब देंगे. इस सवाल पर कि आप पर भी तो आरोप लगा है. इस पर सुभाष यादव ने कहा कि कहीं लिखित है क्या?
'लालू को जरूरत थी… मामा को नहीं'
सुभाष यादव ने आगे कहा, "लालू जी के ऊपर लिखित आया तो सजा हुई. क्या मेरे नाम से एफआईआर है?" एक सवाल के जवाब में सुभाष यादव ने कहा कि उनकी (लालू यादव) बेटी की शादी में गाड़ी उठाई गई थी. इसमें बच्चा राय थे. आजाद गांधी थे. लालू यादव के कहने पर हुआ था. पूछा गया कि आपकी भी तो भांजी थी इस पर सुभाष यादव ने कहा कि मेरी भांजी थी, लेकिन जरूरत तो लालू यादव को थी गाड़ी की, मामा को जरूरत नहीं थी. इस सवाल पर कि आपने समझाया नहीं था? सुभाष यादव ने कहा कि उन्होंने समझाया था. कहा था कि ये सब गलत है नहीं करें.
दूसरी ओर एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में सुभाष यादव ने कहा कि 2025 में आरजेडी को एक भी सीट नहीं आएगी. तेजस्वी यादव का कोई भविष्य नहीं है. तेजस्वी यादव के दावे में कोई दम नहीं है.
यह भी पढ़ें- लालू यादव ने की 'पत्ता साफ' की बात तो भड़के NDA के नेता, BJP और JDU का जवाब भी जान लीजिए