Bihar Politics: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बयान पर बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पलटवार किया है. गुरुवार (13 फरवरी) को पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि लालू यादव की राजनीति बिहार में समाप्त हो चुकी है और लालू यादव के बारे में बिहार की जनता ये सोच रही है कि वे परिवार से ऊपर उठकर कुछ भी नहीं सोचते हैं. सामाजिक न्याय की बात करने वाला नेता आज परिवारिक न्याय में पड़ गया है. बिहार के मतदाता आज लालू यादव से सामाजिक न्याय की परिभाषा पूछ रहे हैं. लालू यादव पहले इस बात को बताने का काम करें.
बीजेपी नेता दिलीप जायसवाल ने आगे कहा कि बिहार में जब चार सीटों पर उपचुनाव हुआ था तो जिस बेलागंज सीट पर 30-35 सालों से लालू यादव की पार्टी का कब्जा था, नेता प्रतिपक्ष जब वहां गए तो उन्हें एहसास हो गया कि वहां 'M' या 'Y' किसी ने उन्हें तरजीफ नहीं दी. तब उनको (तेजस्वी यादव) अपने पिताजी को वहां भेजना पड़ा था. उसके बाद भी उनके हाथ से सारा फैक्टर निकल गया.
'बिहार का माहौल बदल चुका है'
दिलीप जायसवाल ने कहा कि जबसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा पर निकले तो वैसे लोग जिन्हें राजनीति में दिखाई नहीं देता है. अब वहीं लोग परेशान हैं. विपक्ष को मोतियाबंद का ऑपरेशन करवाने की आवश्यकता है. प्रगति यात्रा और एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद बिहार का माहौल बदल चुका है. जिनको दिखाई नहीं पड़ रहा है या तो उनकी आंख की रोशनी कम है या फिर विकसित बिहार की परिकल्पना उनकी नजर में नहीं है.
क्या बोले थे लालू यादव?
लालू प्रसाद यादव से आज (13 जनवरी) पटना में मीडिया ने बातचीत के दौरान पूछा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का बिहार पर क्या असर पड़ेगा. इस पर उन्होंने कहा कि "इसका (बिहार विधानसभा चुनाव पर) कोई असर नहीं पड़ेगा. क्या हमारे रहते बीजेपी (बिहार में) सरकार बना लेगी? बीजेपी को लोग जान चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Nalanda News: नालंदा में 55 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, SP बोले- 'आगे भी जारी रहेगा अभियान'