खगड़िया: बिहार के खगड़िया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जमीन विवाद (Land Dispute) में चार की संख्या में बदमाशों ने शनिवार (8 जुलाई) की शाम एक महिला की पिटाई के बाद उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. महिला की पहचान स्व. बबलू सिंह की पत्नी सुलेखा देवी (45 साल) के रूप में की गई. पूरा मामला पसराहा थाना क्षेत्र महद्दीपुर बहियार का है. हत्यारों ने महिला की आंख तक निकाल ली. जीभ के साथ महिला के प्राइवेट पार्ट को भी चाकू से काट दिया.


2014 में महिला के पति की भी हुई थी हत्या


बताया जा रहा है कि महिला खेत में गई थी उसी वक्त इस घटना को अंजाम दिया गया है. उधर पड़ोसी के मुताबिक सुलेखा देवी की हत्या जमीन विवाद में हुई है. हत्या का आरोप महेंद्र सिंह, फूलुंग सिंह, राजदेव सिंह, श्याम कुमार सिंह और रुलो सिंह पर लगाया जा रहा है. बताया गया कि 2014 में महिला के पति बबलू सिंह की भी जमीन विवाद में हत्या कर दी गई थी.


घटना के बाद आक्रोशित हुए ग्रामीण


शव मिलने के बाद महद्दीपुर के ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और पसराहा के समीप एनएच-31 को घंटों जाम कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. बाद में भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची. आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया. हत्यारों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने जाम को हटाया.


एसपी बोले- जल्दबाजी में कुछ भी कहना मुश्किल


इस पूरे मामले में खगड़िया के एसपी अमितेश कुमार का कहना है कि पसराहा थाना क्षेत्र के महद्दीपुर बहियार से एक महिला का शव मिला है. पुलिस मौके पर पहुंची थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेजा गया. महिला के शरीर पर जख्म के निशान पाए गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला स्पष्ट होगा. आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि हत्या का कारण जमीन विवाद है. महिला के पति की भी हत्या 2014 में की गई थी. सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है. अभी जल्दबाजी में कुछ कहना मुश्किल है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि किसने और क्यों हत्या की है.


यह भी पढ़ें- Katihar News: बिहार में पहली सोमवारी पर बड़ा हादसा, कटिहार में स्नान के दौरान डूबने से 4 बच्चों की मौत, 2 को बचाया गया