Bihar News: कटिहार में एक युवक को पीटने के मामले में पुलिस अधीक्षक (SP) वैभव शर्मा ने एक्शन लिया है. तत्काल कार्रवाई करते हुए सभी दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कदम उठाया गया है. कटिहार के एसपी वैभव शर्मा ने इस पूरे मामले में केदार प्रसाद यादव (स.अ.नि) और महिला सिपाही प्रीति कुमारी को निलंबित कर दिया है. इसके अलावा गृहरक्षक सिकंदर राय और गृहरक्षक राजकिशोर महतो को एक साल के लिए कार्य से वंचित कर दिया गया है. साथ ही प्राइवेट चालक बमबम कुमार पर भी कार्रवाई करने की बात कही गई है. दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई का आदेश दिया गया है.
एसपी वैभव शर्मा ने मीडिया से गुरुवार (27 फरवरी) को कहा कि 26 तारीख को पोठिया थानान्तर्गत संध्या गश्ती के दौरान पुलिस पदाधिकारी की ओर से एक युवक को पीटने का वीडियो वायरल हुआ. वीडियो से स्पष्ट है कि एक युवक को पीटा जा रहा है. प्रथम दृष्टया कोई कारण नजर नहीं आ रहा है. पहली जांच में ना केवल लापरवाही दर्शाता है बल्कि पुलिस की छवि पर भी प्रभाव डालता है.
डीआईजी के निर्देश पर एफआईआर दर्ज
पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने इस मामले में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे. उन्होंने कहा कि किसी भी निर्दोष नागरिक के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
हालांकि, एफआईआर और निलंबन के बावजूद स्थानीय जनता और सामाजिक संगठनों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है. वे दोषी पुलिसकर्मियों को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. अब देखना होगा कि इस मामले में प्रशासन क्या कदम उठाता है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि कटिहार जिले के पोठिया थाना के सेमली प्रखंड की छोहाड़ पंचायत क्षेत्र में पुलिस ने गश्ती के दौरान एक आदिवासी युवक की बेरहमी से पिटाई की थी. युवक दया की गुहार लगाता रहा लेकिन पुलिसकर्मी उसे पीटते रहे. बीते बुधवार (26 फरवरी) को सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो वायरल होने लगा. आरजेडी ने भी सरकार को घेरा. कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि युवक ने कोई अपराध नहीं किया इसके बावजूद पुलिस ने उसे बर्बरता से पीटा. अब इस मामले में सख्त एक्शन लिया गया है.
यह भी पढ़ें: सीवान में मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली, आरोपी के परिजनों ने एनकाउंटर पर उठाए सवाल