कटिहार: बलिया बेलोन थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव में मंगलवार (1 अगस्त) की देर रात हुए महिला और उसके दो बच्चों की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले का पुलिस ने बुधवार (2 अगस्त) को खुलासा कर दिया है. महिला के पति ही हत्यारा निकला है. उसी ने अपनी बेटी और बेटे की भी हत्या की है. पति के साथ घटना में अन्य लोग भी शामिल हैं.


घटना की जानकारी देते हुए कटिहार के एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि महिला के पति मो. फिरोज ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी. घटना का कारण मृतिका की 10 साल की पुत्री फायाहा खातून थी. इसे फिरोज अपनी पुत्री नहीं मान रहा था. इसे वह नाजायज बता रहा था. इसको लेकर आए दिन घर में विवाद होता था. इसी विवाद में पति अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. हत्यारा फिरोज अपनी पहली पत्नी और पुत्री को घर से चले जाने को कहता रहता था. 


पत्नी और बच्चों की कैसे की हत्या?


बताया जाता है कि लड़ाई और विवाद के बाद भी जब उसकी पत्नी अपनी 10 वर्षीय पुत्री के साथ घर छोड़कर नहीं गई तो फिरोज ने हत्या की साजिश रची. इस साजिश में अन्य सहयोगियों को मिलाया. मंगलवार की देर रात मुहर्रम का बासी खेल देखने के बहाने वह घर से निकला था. देर रात अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अपनी पहली पत्नी और उसकी 10 वर्षीय पुत्री की गला रेत कर हत्या कर दी. इस दौरान हत्यारे ने अपनी दूसरी पत्नी से हुए पांच साल के बेटे फैजान की भी हत्या कर दी.


पूछताछ में पति ने मान ली गलती


एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि इस घटना में महिला का पति संदिग्ध पाया गया था. हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई. पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया है. इस घटना में अन्य लोगों का भी हाथ है. सबकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.


यह भी पढ़ें- Motihari News: मोतिहारी पहुंचे शहाबुद्दीन के 'गुंडे'? फायरिंग से फैली दहशत, 'डॉन' की बेटी के ससुराल में क्या हुआ?